ETV Bharat / state

दिल्ली में युवक पर नाबालिगों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर शव को घसीटकर मचाया तांडव - बदरपुर इलाके में हत्या

Murder In Badarpur Delhi: मंगलवार रात दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक व्यक्ति पर कई बार चाकू से हमला किया और उसे सड़क पर तब तक घसीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने मंगलवार रात एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मरने वाले शख्स का नाम गौरव बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. घटना रात 2:30 बजे की बताई जा रही है. इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने पांच आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचा अरमान उर्फ कुरु और शाहिद के रूप में हुई है. जबकी अन्य तीन आरोपी नाबालिग हैं.

हत्या की वजह क्या थी इसका पता अब तक नहीं चल सका है. पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि उन सभी में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बहस इतनी बढ़ गई कि पांच आरोपियों ने गौरव की मिलकर हत्या कर दी. फिर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में लूट का विरोध किया तो महिला बदमाशों ने दंपती को दौड़ा-दौड़कर पीटा

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने कहा, गौतमपुरी के रहने वाले गौरव को देर रात करीब 2:30 बजे 25 बार चाकू मारा गया. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने आरोपियों को अपराध स्थल से भागते देखा और उनमें से तीन का पीछा किया गया. बाद में दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. बॉडी को एम्स मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने मंगलवार रात एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मरने वाले शख्स का नाम गौरव बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. घटना रात 2:30 बजे की बताई जा रही है. इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने पांच आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचा अरमान उर्फ कुरु और शाहिद के रूप में हुई है. जबकी अन्य तीन आरोपी नाबालिग हैं.

हत्या की वजह क्या थी इसका पता अब तक नहीं चल सका है. पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि उन सभी में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बहस इतनी बढ़ गई कि पांच आरोपियों ने गौरव की मिलकर हत्या कर दी. फिर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में लूट का विरोध किया तो महिला बदमाशों ने दंपती को दौड़ा-दौड़कर पीटा

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने कहा, गौतमपुरी के रहने वाले गौरव को देर रात करीब 2:30 बजे 25 बार चाकू मारा गया. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने आरोपियों को अपराध स्थल से भागते देखा और उनमें से तीन का पीछा किया गया. बाद में दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. बॉडी को एम्स मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.