ETV Bharat / state

कोरोना के कारण ठप हुआ काम, आजीविका के लिए दर्जी ने शुरू किया मास्क बनाना

कोरोना का ये मुश्किल दौर लोगों के लिए आर्थिक तंगी का कारण बन रहा है. पहले जहां सिलाई का काम करने वाले दर्जियों की कमाई अच्छे से होती थी. अब उनके सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा हैं. ईटीवी भारत के जरिए दिल्ली के अंबेडकर नगर के राजू पार्क इलाके से दर्जी मोहम्मद शकील की आपबीती सुनिए.

tailor started to make mask due to corona pandemic at ambedkar nagar
दर्जी ने आजीविका को चलाने के लिए शुरू किया मास्क बनाने का काम
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई लोगों का काम ठप पड़ा है. इनमें दर्जी भी शामिल है, जो सिलाई का काम कर पहले अच्छी खासी कमाई कर पाते थे और अब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक ऐसे ही दर्जी का हाल ईटीवी भारत की टीम ने साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर के राजू पार्क इलाके जाकर जाना. इनका नाम मोहम्मद शकील है, जो कपड़ों की सिलाई की जगह अब मास्क बनाने का काम कर रहे हैं.

दर्जी ने आजीविका को चलाने के लिए शुरू किया मास्क बनाने का काम

20-25 रुपये मास्क की कीमत

मोहम्मद शकील का कहना है कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ तब से कोई कस्टमर घर से बाहर नहीं निकल रहा है तो वो सिलाई का काम कैसे कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास लोग सिर्फ मास्क खरीदने आते हैं. इसलिए उन्होंने सोचा की मास्क बनाने का काम शुरू किया जाए. शकील ने मास्क की कीमत 20-25 रुपये ही रखी है. इतना ही नहीं, शकील ने इन मास्क को अलग-अलग तरीके से बना रहे हैं जैसे कॉटन मास्क, डबल लेयर और ट्रिपल लेयर मास्क, हर तरह के मास्क वो तैयार कर रहे हैं.

पटरी पर आया थोड़ा काम

शकील ने बताया कि ये मास्क वॉशेबल है और अलग-अलग डिजाइन में वे इन मास्क को बनाते हैं. एक दिन में शकील 200-250 मास्क बनाते हैं और मास्क बनाने के लिए दो लोग हैं. शकील का काम ऐसे में अब थोड़ी पटरी पर आया है. शकील मास्क की बिक्री के कारण अब आसानी से अपना खर्चा निकाल पा रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई लोगों का काम ठप पड़ा है. इनमें दर्जी भी शामिल है, जो सिलाई का काम कर पहले अच्छी खासी कमाई कर पाते थे और अब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक ऐसे ही दर्जी का हाल ईटीवी भारत की टीम ने साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर के राजू पार्क इलाके जाकर जाना. इनका नाम मोहम्मद शकील है, जो कपड़ों की सिलाई की जगह अब मास्क बनाने का काम कर रहे हैं.

दर्जी ने आजीविका को चलाने के लिए शुरू किया मास्क बनाने का काम

20-25 रुपये मास्क की कीमत

मोहम्मद शकील का कहना है कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ तब से कोई कस्टमर घर से बाहर नहीं निकल रहा है तो वो सिलाई का काम कैसे कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास लोग सिर्फ मास्क खरीदने आते हैं. इसलिए उन्होंने सोचा की मास्क बनाने का काम शुरू किया जाए. शकील ने मास्क की कीमत 20-25 रुपये ही रखी है. इतना ही नहीं, शकील ने इन मास्क को अलग-अलग तरीके से बना रहे हैं जैसे कॉटन मास्क, डबल लेयर और ट्रिपल लेयर मास्क, हर तरह के मास्क वो तैयार कर रहे हैं.

पटरी पर आया थोड़ा काम

शकील ने बताया कि ये मास्क वॉशेबल है और अलग-अलग डिजाइन में वे इन मास्क को बनाते हैं. एक दिन में शकील 200-250 मास्क बनाते हैं और मास्क बनाने के लिए दो लोग हैं. शकील का काम ऐसे में अब थोड़ी पटरी पर आया है. शकील मास्क की बिक्री के कारण अब आसानी से अपना खर्चा निकाल पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.