नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई लोगों का काम ठप पड़ा है. इनमें दर्जी भी शामिल है, जो सिलाई का काम कर पहले अच्छी खासी कमाई कर पाते थे और अब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक ऐसे ही दर्जी का हाल ईटीवी भारत की टीम ने साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर के राजू पार्क इलाके जाकर जाना. इनका नाम मोहम्मद शकील है, जो कपड़ों की सिलाई की जगह अब मास्क बनाने का काम कर रहे हैं.
20-25 रुपये मास्क की कीमत
मोहम्मद शकील का कहना है कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ तब से कोई कस्टमर घर से बाहर नहीं निकल रहा है तो वो सिलाई का काम कैसे कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास लोग सिर्फ मास्क खरीदने आते हैं. इसलिए उन्होंने सोचा की मास्क बनाने का काम शुरू किया जाए. शकील ने मास्क की कीमत 20-25 रुपये ही रखी है. इतना ही नहीं, शकील ने इन मास्क को अलग-अलग तरीके से बना रहे हैं जैसे कॉटन मास्क, डबल लेयर और ट्रिपल लेयर मास्क, हर तरह के मास्क वो तैयार कर रहे हैं.
पटरी पर आया थोड़ा काम
शकील ने बताया कि ये मास्क वॉशेबल है और अलग-अलग डिजाइन में वे इन मास्क को बनाते हैं. एक दिन में शकील 200-250 मास्क बनाते हैं और मास्क बनाने के लिए दो लोग हैं. शकील का काम ऐसे में अब थोड़ी पटरी पर आया है. शकील मास्क की बिक्री के कारण अब आसानी से अपना खर्चा निकाल पा रहे हैं.