ETV Bharat / state

गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सड़क हादसा, स्कॉर्पियो से टकरा कर पलटी कार

-दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ हादसा. -क्रेन बुलवाकर कार को रास्ते से हटाया गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पलटी कार
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पलटी कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नेशनल हाइवे 9 पर सड़क हादसा सामने आया है. यहां बारातियों से भरी कार पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, करीब चार गाड़ियों में सवार बाराती गाजीपुर से दादरी जा रहे थे. गनीमत रही की गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवारों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कार पलटने के बादहाइवे पर जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कार को रास्ते से हटाया. घटना बुधवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक करने के दौरान कार स्कॉर्पियो से जा टकराई, जिसके बाद कार पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक मौजूद थे. एयरबैग खुलने के कारण युवकों को किसी प्रकार की गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसा एनएच 9 पर विजयनगर के पास हुआ.

"स्कॉर्पियो और थार में सवार युवक शादी से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो से आगे निकलने के दौरान थार स्कॉर्पियो से टकराकर पलट गई. घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. किसी प्रकार की ओवरस्पीडिंग आदि की बात सामने नहीं आई है. सभी युवक सुरक्षित अपने घर लौट गए हैं." - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक गाजियाबाद

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ था हादसा: बीते रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया था. रविवार सुबह दनकौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने दो कारों को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस भीषण हादसे में कुल आठ लोग घायल हो गए थे. कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए थे.

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 8 लोग घायल

यह भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो ट्रक और बस में टक्कर, 19 घायल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नेशनल हाइवे 9 पर सड़क हादसा सामने आया है. यहां बारातियों से भरी कार पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, करीब चार गाड़ियों में सवार बाराती गाजीपुर से दादरी जा रहे थे. गनीमत रही की गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवारों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई. कार पलटने के बादहाइवे पर जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कार को रास्ते से हटाया. घटना बुधवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक करने के दौरान कार स्कॉर्पियो से जा टकराई, जिसके बाद कार पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक मौजूद थे. एयरबैग खुलने के कारण युवकों को किसी प्रकार की गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसा एनएच 9 पर विजयनगर के पास हुआ.

"स्कॉर्पियो और थार में सवार युवक शादी से लौट रहे थे. स्कॉर्पियो से आगे निकलने के दौरान थार स्कॉर्पियो से टकराकर पलट गई. घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. किसी प्रकार की ओवरस्पीडिंग आदि की बात सामने नहीं आई है. सभी युवक सुरक्षित अपने घर लौट गए हैं." - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक गाजियाबाद

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ था हादसा: बीते रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया था. रविवार सुबह दनकौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने दो कारों को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस भीषण हादसे में कुल आठ लोग घायल हो गए थे. कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए थे.

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 8 लोग घायल

यह भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, दो ट्रक और बस में टक्कर, 19 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.