नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र किसान आंदोलन के समर्थन में मुनिरका इलाके में पदयात्रा निकालने और लोगों के सामने अपनी बात रखने के लिए गए हुए थे. वहां स्थानीय लोगों ने छात्रों का विरोध किया और गांव से बाहर जाने के लिए कह दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की जरूरत सबको, 60 से ऊपर के लोगों को प्राथमिकता क्यों- दिल्ली हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC: ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान की पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए यूपी सरकार
किसानों के समर्थन में बांट रहे थे पर्चे
जेएनयू के लेफ्ट छात्र संगठन AISA द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में पदयात्रा निकाली गई थी. छात्रों का उद्देश्य था कि गांव के लोगों को किसान आंदोलन के बारे में बताएं, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने छात्रों का विरोध किया. छात्रों द्वारा बांटे जा रहे पर्चों को फाड़कर हवा में उड़ा दिया. इसके बाद छात्रों और वहां के स्थानीय लोगों के बीच बहस भी हुई. इसके बाद छात्र वहां से चले गए.