ETV Bharat / state

Street vendors protest: MCD दफ्तर पर रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : May 19, 2023, 5:24 PM IST

दिल्ली में रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रशासन का जमकर विरोध किया है. Street vendors protest

MCD दफ्तर पर रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों का प्रदर्शन
MCD दफ्तर पर रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी दफ्तर पर शुक्रवार दोपहर को रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकनदारों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली प्रशासन का विरोध किया. प्रर्शनकारी दुकानदारों का आरोप है कि जबरन उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. जबकि वह कई साल से अपनी दुकानों को चला रहे हैं.

रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि वह कई सालों से दुकान चला रहे हैं. उनके पास दुकान के पूरे कागजात भी हैं. इससे पहले बीते 13 फरवरी को खुद एमसीडी कमिश्नर से उनकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान यह आदेश दिया गया था कि जिन दुकानदारों के पास कागजात है. उसे डीसी और दिल्ली पुलिस परेशान नहीं करेगी.

दुकानदारों ने यह भी दिखाया कि उनके पास सीओवी (सर्टिफिकेट ऑफ वाइंडिंग) है, फिर भी उनके दुकानों को हटाया जा रहा है. जिससे तंग आकर दुकानदारों ने साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसी डॉ एंजेल भाटी चौहान के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों ने डीसी से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia 2nd Letter: सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखकर चौथी पास राजा पर किया कटाक्ष, सीएम केजरीवाल ने किया शेयर

20 फरवरी को हुआ था आदेश जारी: बीते 20 फरवरी को एक आदेश भी जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि जिन दुकानदारों के पास सीओवी पेपर है, उनकी रेहड़ी पटरी को नहीं हटाया जाएगा. बावजूद उसके दुकानों को हटाया जा रहा है. जिससे नाराज होकर दुकानदारों ने यह कदम उठाया है. बहरहाल, हंगामे का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. पुलिस ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे दुकानदार अब डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही पता चल पाएगा, कि आगे अब दुकानदारों को क्या करना होगा.

ये भी पढ़ें: Earth Sciences Ministry : रिजिजू ने संभाला पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पदभार, बोले- यह बदलाव सजा नहीं है

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी दफ्तर पर शुक्रवार दोपहर को रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकनदारों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली प्रशासन का विरोध किया. प्रर्शनकारी दुकानदारों का आरोप है कि जबरन उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. जबकि वह कई साल से अपनी दुकानों को चला रहे हैं.

रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि वह कई सालों से दुकान चला रहे हैं. उनके पास दुकान के पूरे कागजात भी हैं. इससे पहले बीते 13 फरवरी को खुद एमसीडी कमिश्नर से उनकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान यह आदेश दिया गया था कि जिन दुकानदारों के पास कागजात है. उसे डीसी और दिल्ली पुलिस परेशान नहीं करेगी.

दुकानदारों ने यह भी दिखाया कि उनके पास सीओवी (सर्टिफिकेट ऑफ वाइंडिंग) है, फिर भी उनके दुकानों को हटाया जा रहा है. जिससे तंग आकर दुकानदारों ने साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसी डॉ एंजेल भाटी चौहान के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों ने डीसी से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia 2nd Letter: सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखकर चौथी पास राजा पर किया कटाक्ष, सीएम केजरीवाल ने किया शेयर

20 फरवरी को हुआ था आदेश जारी: बीते 20 फरवरी को एक आदेश भी जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि जिन दुकानदारों के पास सीओवी पेपर है, उनकी रेहड़ी पटरी को नहीं हटाया जाएगा. बावजूद उसके दुकानों को हटाया जा रहा है. जिससे नाराज होकर दुकानदारों ने यह कदम उठाया है. बहरहाल, हंगामे का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. पुलिस ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है. जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे दुकानदार अब डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही पता चल पाएगा, कि आगे अब दुकानदारों को क्या करना होगा.

ये भी पढ़ें: Earth Sciences Ministry : रिजिजू ने संभाला पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पदभार, बोले- यह बदलाव सजा नहीं है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.