नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण करीब पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है. जिसका इंतजार आम लोगों के साथ उन रेहड़ी वालों को भी था. जिनका रोजगार मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ सामान बेच कर होता है. कुछ ऐसे ही दुकानदारों से बात की है कि मेट्रो का परिचालन शुरू होने से उनके काम में कितना इजाफा आया है.
कमाई में हुआ इजाफा
मेट्रो बंद रहने से स्टेशन के बाहर रेहड़ी-पटरी लगा कर अपना गुजरा करने वालों का हाल बेहाल था. कमाई न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब मेट्रो ने दोबारा दौड़ना शुरू कर दिया है. जिससे स्ट्रीट वेंडर्स ने काम में इजाफा होने से राहत की सांस ली है. इनका कहना है कि अब कुछ ठीक दुकानदारी हो जाती जिससे घर के खर्चा निकल जाता है.
लॉकडाउन से हुआ बहुत नुकसान
रेहड़ी लगाने वालों का कहना है कि मेट्रो शुरू होने से लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसलिए सामान की बिक्री होनी शुरू हो गई है. जिससे गुजारे के लिए कुछ कमाई होने लगी है. रेहड़ी वालों का कहना है कि लॉकडाउन से बहुत नुकसान हुआ है. हम लोग सड़क पर आ गए हैं. इस हालात में मेट्रो चलने से थोड़ी राहत मिली है.