ETV Bharat / state

धोखाधड़ी मामले में गोवा से एक महिला और उसका साथी गिरफ्तार, स्पेशल स्टाफ टीम की कार्रवाई

हौज खास थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक और एक महिला को गोवा से गिरफ्तार किया है.

Hauz Khas Police
हौज खास पुलिस
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:11 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के हौज खास थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान अक्षत झांब तिलक नगर दिल्ली औऱ महिला आरोपी अमृता की पहचान राजौरी गार्डन दिल्ली के रुप में की गई है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी

यह था पूरा मामला

हौज खास थाने की पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता मनोज सूद ने कहा कि वह एक विदेशी मुद्रा कंपनी में काम करता है और उसके बॉस मनीष जैन ने उससे कहा कि वह एक ग्राहक को 3300 अमेरिकी डॉलर देने के लिए कहे. जिसके वह दिए गए पते पर पहुंचा जहां पर एक लड़का और एक लड़की उनसे मिले और डॉलर मागंने लगे, जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो लड़का और लड़की उसका बैग छीनकर एक मारुति स्विफ्ट कार में बैठकर भाग गए.

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान घटना की जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के अनुसार वाहन का पंजीकरण नंबर एक रविन्द्र नाथ रखेजा के नाम पर पंजीकृत था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बेटे के दोस्त अक्षत और अमृता ने कार उनसे उधार ली थी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी जांच की जिसके बाद आरोपी का गोवा में होने का पता चला. आरोपियों को पकड़ने के लिए हौज खास थाने की पुलिस टीम तुरंत गोवा के लिए रवाना हो गई. गोवा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी अक्षत और उसकी सहयोगी अमृता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हौज खास थाने की पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है .

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के हौज खास थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान अक्षत झांब तिलक नगर दिल्ली औऱ महिला आरोपी अमृता की पहचान राजौरी गार्डन दिल्ली के रुप में की गई है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी

यह था पूरा मामला

हौज खास थाने की पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता मनोज सूद ने कहा कि वह एक विदेशी मुद्रा कंपनी में काम करता है और उसके बॉस मनीष जैन ने उससे कहा कि वह एक ग्राहक को 3300 अमेरिकी डॉलर देने के लिए कहे. जिसके वह दिए गए पते पर पहुंचा जहां पर एक लड़का और एक लड़की उनसे मिले और डॉलर मागंने लगे, जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो लड़का और लड़की उसका बैग छीनकर एक मारुति स्विफ्ट कार में बैठकर भाग गए.

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान घटना की जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के अनुसार वाहन का पंजीकरण नंबर एक रविन्द्र नाथ रखेजा के नाम पर पंजीकृत था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बेटे के दोस्त अक्षत और अमृता ने कार उनसे उधार ली थी.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी जांच की जिसके बाद आरोपी का गोवा में होने का पता चला. आरोपियों को पकड़ने के लिए हौज खास थाने की पुलिस टीम तुरंत गोवा के लिए रवाना हो गई. गोवा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी अक्षत और उसकी सहयोगी अमृता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हौज खास थाने की पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है .

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.