नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के छतरपुर गांव में बीते 15 सालों से ना तो सड़क का निर्माण हुआ है और ना ही रिपेयरिंग की गई है. जिससे स्थानीय निवासियों में विधायक करतार सिंह तंवर के प्रति काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि विधायक चुनावी झुनझुना दिखाकर तो चुनाव जीत लिए, लेकिन अब इलाके में ना तो नजर आते हैं और ना ही काम करवाते हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने विधायक करतार सिंह तंवर से कई बार सड़क बनवाने की शिकायत की है. लेकिन इसके बाद भी विधायक करतार सिंह तंवर सड़क नहीं बनवा रहे हैं. एक बुजुर्ग ने यह भी बताया कि सड़कों के बीच में काफी गड्ढा है, जिसमें पानी भरा रहता है और इस वजह से हादसे भी होते रहते हैं.
बुजुर्ग का यह भी मानना है कि जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा या किसी की मौत हो जाएगी, इसके बाद विधायक करतार सिंह तंवर की नींद खुलेगी और वे सड़क का निर्माण करवाएंगे. स्थानीय लोगों में सड़क ना बनने की वजह से काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
'आप' नेता ने दिया आश्वासन
इस बाबत जब ईटीवी भारत की टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता नरेश त्यागी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और बारिश के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये बजट भी आवंटित कर दिया गया है.