नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 17 कार्टून, जिसमें 850 बोतल और एक कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी मेहलावत के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के संजय कॉलोनी ओखला औद्योगिक क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
शराब की खेप के बारे में मिली सूचना
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में अवैध शराब की खेप के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसीपी विजेंदर सिंह ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई गौरव दलाल रामप्रताप एएसआई राजेश कुमार हेड कॉन्स्टेबल सतीश राजकुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन: बदमाशों से चोरी का सामान सस्ते दाम पर खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकर नगर में पहले दर्ज मामला
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने सूचित क्षेत्र के पास एक जाल बिछाया और कार्यवाही करते हुए उसे रोक लिया जांच करने पर उसमें हरियाणा बिक्री की अवैध शराब पाई गई, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया और उसमें से अवैध शराब के 17 कार्टून बरामद किए गए. इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने कुछ अज्ञात व्यक्तियों से इसको हरियाणा के फरीदाबाद से खरीदा था और दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा था. फिलहाल नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.