नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की ओर से पूरी दिल्ली में लगातार वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच साउथ दिल्ली (South Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में स्थित एमसीडी स्कूल (MCD School) में भी दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाई जा रही है लेकिन इसी को लेकर MCD स्कूल में लोगों ने हंगामा किया कि स्कूल में वैक्सीन नहीं आई थी. उसके बाद स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
जहां वोट, वहां वैक्सीन: भारती
मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती (MLA Somnath Bharati) ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. मालवीय नगर के चार MCD स्कूल में दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीन लगवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां वोट वहां वैक्सीन का मतलब साफ है जहां लोग वोट देने जाते हैं. वहां पर हम लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगे.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने कैंसिल किया डोर स्टेप राशन प्रपोजल, सिसोदिया ने कहा- हमने भेजा ही नहीं था
आधार कार्ड के जरिए लगाई जा रही वैक्सीन: भारती
भारती का कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है. 18 से ऊपर सभी लोगों को यहां वैक्सीन लगवाई जा रही है. जिन युवाओं को स्लॉट नहीं मिल रहा था उन्हें भी आधार कार्ड के जरिए वैक्सीन लगाई जा रही है.