नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक में ढील मिलने के साथ ही आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में चाणक्यपुरी इलाके में हुई झपटमारी की एक वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में झपटा गया मोबाइल गाजियाबाद से पुलिस ने बरामद कर लिया है. मोबाइल इस्तेमाल कर रहे शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.
ऐसे हुई थी वारदात
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, 13 अक्टूबर 2019 की शाम चाणक्यपुरी के सत्य मार्ग पर रहने वाली नेहा अपनी दोस्त राधिका के साथ पिलंजी गांव में जा रही थी. वह जब रेलवे कॉलोनी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक लड़के ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. उसकी शिकायत पर चाणक्यपुरी थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया. इस मामले की जांच एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ उगेश कुमार ने शुरू की.
टेक्निकल सर्विलांस से पकड़ा आरोपी
छानबीन के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. इससे पता चला कि झपटे गए मोबाइल में दो सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं. यह मोबाइल गाजियाबाद में इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके बारे में मोबाइल कंपनी से जानकारी जुटाने के बाद गाजियाबाद में पुलिस टीम ने छापा मारा. वहां से मनीष कुमार नामक शख्स को पकड़ा गया. उसके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बारहवीं कक्षा तक पढ़ा है और सिक्योरिटी गार्ड है.