नई दिल्ली: राजधानी में बस सेवा शुरू होने के बाद अलग-अलग बस स्टॉप पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी पिछले करीब 3 महीनों से लगी हुई है. जिससे कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन हो सके. इसके लिए बस स्टॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने और सड़कों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
मास्क पहनने की दे रहे हिदायत
दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी बस स्टॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी बृजेश कुमार ने बताया कि रोजाना बस से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, और ऐसे में जब मेट्रो बंद है दूसरा कोई यातायात का साधन लोगों के पास नहीं है. ऐसी स्थिति में बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ ना लगे, इसका ध्यान रखने के लिए हम बस स्टॉप पर तैनात हैं. इसके साथ ही बस स्टॉप पर मौजूद यात्री ने बताया कि हम रोजाना मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. अनलॉक हो जाने के बाद ऑफिस जाना शुरू किया है तो तमाम सावधानियां बरत रहे हैं ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बिना मां के नजर आता है तो हम उसे भी मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स अभी भी हैं सड़कों पर तैनात
बता दें कि धीरे-धीरे सभी चीजें अनलॉक हो चुकी है, लेकिन जो कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के खिलाफ जंग में शुरुआत से ही लगे हुए हैं, वह आज भी पूरे जोश के साथ लड़ रहे हैं. हमारे लिए भले ही अनलॉक हो चुका है, लेकिन उनके लिए स्थिति अभी भी लॉकडाउन की है, वह अभी भी महामारी के खिलाफ जंग में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.