नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को चिराग दिल्ली से लेकर मूलचंद तक रोड की रिपेयरिंग कार्य को लेकर शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद कृष्णा जाखड़ के साथ आरडब्ल्यूडी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने नारियल फोड़कर लोगों को मिठाई खिलाकर रिपेयरिंग कार्य का शिलान्यास किया. चिराग दिल्ली से मूलचंद फ्लाईओवर तक रोड की हालत काफी खस्ता थी. करीब 3 से 4 किलोमीटर तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोग और राहगीरों ने भी की थी. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक है और यह सड़क उनके विधानसभा क्षेत्र में आती है.
इस मौके पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सौरभ भारद्वाज हमारे इलाके के विधायक होने के साथ-साथ दिल्ली सरकार में अब स्वास्थ्य मंत्री भी है. इलाके के लोगों की हर समस्या को वह हर समय सुनते रहते हैं. जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली में आई है, तब से वह तीन बार अपनी विधानसभा से लगातार जीते हैं. लोगों ने कहा कि सौरभ भारद्वाज इलाके में हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. किसी भी व्यक्ति को कोई भी जरूरत को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. जो कार्य दिल्ली सरकार कर रही है, आज तक दिल्ली में किसी ने वह कार्य नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में आज फिर होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
इस मौके पर गांव के लोगों ने सौरभ भारद्वाज के साथ नारियल फोड़ा और सड़क के मरम्मत कार्य की नींव रखी. लोगों ने स्थानीय विधायक के समर्थन में नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि सौरभ भारद्वाज हमारे यहां से तीसरी बार विधायक बने और दिल्ली सरकार में इस बार उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. सड़क पिछले कई महीनों से टूटी हुई थी. जगह-जगह गड्ढे बन गए थे. जब इस बात की जानकारी विधायक सौरभ भारद्वाज को मिली तो उन्होंने तुरंत इसके मेंटेनेंस के कार्य को लेकर मीटिंग बुलाई और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की, जिसके बाद उन्होंने सड़क की मरम्मत कार्य के लिए नारियल फोड़कर शिलान्यास किया है. जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haj yatra 2023: दिल्ली से हज यात्रा के लिए 1200 लोगों का चयन, वेटिंग लिस्ट में 1500