नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव ने दस्तक दे दी है. 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली की सत्ता में राज करने के लिए सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. जनता को आकर्षित करने के लिए कई घोषणाएं और कई वादे हो रहे है.
दिल्ली की सत्ता को पाने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के बीच होड़ मची हुई है. इस चुनावी मौसम में सभी दल अपने-अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश हो रहा है. इसी बीच दिल्ली प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक और बीजेपी नेता रूबी फोगाट यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'आप' पर जमकर बोला हमला
महरौली विधानसभा से बीजेपी की संभावित प्रत्याशी रूबी फोगाट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए थे. पांच सालो में केजरीवाल सरकार ने सिर्फ दिल्ली की जनता को गुमराह किया है. जनता का पैसा अपने प्रचार-प्रसार में खर्च कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ धरने की राजनीति करना जानते है.
'दिल्ली की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है'
रूबी फोगाट यादव का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता से छलावा किया है. दिल्ली को 20 कॉलेज और 500 स्कूल देने का वादा किया था. साथ ही अस्पतालों में तीस हजार बेड देने की बात भी कही थी. ऐसे कई झूठे वादे कर सरकार जनता के बीच आई थी. सभी वादों में सरकार फैल रही है. विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. जिससे दिल्ली की जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त
बीजेपी की जीत को लेकर रूबी यादव का कहना कि दिल्ली में बीजेपी जबरदस्त वापसी करने जा रही है. केजरीवाल सरकार से परेशान जनता ने बीजेपी से उम्मीद लगाई है. मोदी सरकार ने जिस तरह देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. देश को आगे बढ़ाया है. पूरा देश आज मोदी जी के विकास से प्रभावित है. दिल्ली का विकास भी बीजेपी ही कर सकती है.