ETV Bharat / state

हौज खास में दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचे मां-बेटे - part of the ceiling collapsed and fell on bed

हौज खास में दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान की छत गिर गई. इस घटना में कमरे में सो रहे मां-बेटे बाल-बाल बच गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 6:01 PM IST

दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों को रहने के लिए जो मकान दिये गए हैं वे बेहद जर्जर हालत में हैं. रविवार को हौज खास दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी में एक क्वार्टर की छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. इस हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर की पत्नी और उनके बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लगातार शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस फंड की कमी की वजह से इन मकानों का की रिपेयरिंग का काम नहीं करा पा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल

ये तस्वीर हौज खास के दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी की एक क्वार्टर की है. यहां रविवार तड़के सुबह छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. कमरे में दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा सो रहे थे. तड़के सुबह लगभग पांच बजे एक हल्की सी आवाज से युवक की आंख खुल गई. उसने तुरंत अपनी मां का हाथ पकड़कर बेड से अलग खींचा. इतनी देर में छत का यह पूरा हिस्सा बेड के ऊपर गिर गया. अगर समय रहते उनकी आंख नहीं खुल पाती तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बता दें पीटीएस कॉलोनी की पूरी बिल्डिंग जर्जर हालत में है. पूरी बिल्डिंग जगह-जगह से टूटी हुई है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि कि बिल्डिंग की जर्जर हालत के बारे में वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन फंड की कमी की बात कहकर काफी दिनों से यहां कोई रिपेयरिंग का काम नहीं कराया गया. इस बारे में पूछे जाने पर डीसीपी ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए आगे अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचा दी गई है. ऐसी घटना दोबारा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल




दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिसकर्मियों के परिवारों को रहने के लिए जो मकान दिये गए हैं वे बेहद जर्जर हालत में हैं. रविवार को हौज खास दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी में एक क्वार्टर की छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. इस हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर की पत्नी और उनके बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लगातार शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस फंड की कमी की वजह से इन मकानों का की रिपेयरिंग का काम नहीं करा पा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल

ये तस्वीर हौज खास के दिल्ली पुलिस आवासीय कॉलोनी की एक क्वार्टर की है. यहां रविवार तड़के सुबह छत का पूरा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर गिर गया. कमरे में दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटा सो रहे थे. तड़के सुबह लगभग पांच बजे एक हल्की सी आवाज से युवक की आंख खुल गई. उसने तुरंत अपनी मां का हाथ पकड़कर बेड से अलग खींचा. इतनी देर में छत का यह पूरा हिस्सा बेड के ऊपर गिर गया. अगर समय रहते उनकी आंख नहीं खुल पाती तो कोई अनहोनी हो सकती थी. बता दें पीटीएस कॉलोनी की पूरी बिल्डिंग जर्जर हालत में है. पूरी बिल्डिंग जगह-जगह से टूटी हुई है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि कि बिल्डिंग की जर्जर हालत के बारे में वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन फंड की कमी की बात कहकर काफी दिनों से यहां कोई रिपेयरिंग का काम नहीं कराया गया. इस बारे में पूछे जाने पर डीसीपी ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए आगे अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंचा दी गई है. ऐसी घटना दोबारा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मकान की छत गिरने से 2 की मौत, 4 घायल




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.