नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा दरिंदगी की शिकार 12 वर्षीय बच्ची के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए एम्स पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बच्ची से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने अस्पताल से ही पीड़िता के पिता को फोन किया और उनसे बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में बात की. साथ ही उनसे मिलने का आग्रह भी किया ताकि वह पूरे मामले को समझ सके और उनकी यथासंभव मदद कर सकें.
रॉबर्ट वाड्रा ने बच्ची के पिता को एम्स परिसर से ही फोन कर बताया कि वह उनसे मुलाकात करने के लिए एम्स ट्रामा सेंटर आए हैं. उन्होंने कहा कि वह उनसे एक बार मुलाकात कर चुके हैं और अब दोबारा आकर उनसे मिलकर यह जानना चाहते हैं कि उन्हें किसी और मदद की जरूरत तो नहीं है.
उन्होंने कहा कि वह एम्स परिसर में हैं, लेकिन उन्हें वार्ड के भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है तो क्या वह नीचे आकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं? फिर उन्होंने पूछा कि क्या आपको भी आने से मना किया जा रहा है? वाड्रा ने बच्ची के पिता से कहा कि उनका अधिकार है कि वह खुले में घूम सकते हैं. दवाई लेने के लिए नीचे आ सकते हैं. आपको कोई मना नहीं कर सकता है.
'पीड़िता के पिता को भी नीचे आने से मना किया'
बच्ची के पिता ने वाड्रा से कहा कि अभी उन्हें भी नीचे नहीं जाने दिया जा रहा है, लेकिन कुछ देर के बाद वह उन्हें खुद ही फोन करेंगे और नीचे आकर उनसे मुलाकात करेंगे. वाड्रा ने कहा कि वह फिर उनसे मिलने दोबारा आएंगे. उन्हें मुलाकात करने से कोई नहीं रोक सकता है और उनकी मदद करने के लिए जो बन पड़ेगा वह जरूर करेंगे. वाड्रा ने बच्ची के लिए दुआ भी की और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.
पीड़िता की स्थिति अभी सामान्य
बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. तभी से बच्ची का वहां इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्टेबल है और डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं.