नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सड़कें और फुटपाथ बदहाल हैं. सड़कें जगह-जगह से टूटी है, तो फुटपाथ पर कई जगह सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं. जिससे इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
हादसे को दावत देते हैं सीवर के टूटे ढक्कन
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में टूटी सड़कों के बीच से गुजर कर वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है. यहां सड़कों की खराब हालत का आलम ये होता है कि बरसात में तो कई बार हादसे हो जाते हैं.
वहीं फुटपाथ पर सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही सीवर के ढक्कन खुले होने के कारण मच्छर और बदबू की समस्या इलाके में हमेशा बनी रहती है.
मच्छर पनपने का भी खतरा
महिपालपुर काफी घनी बस्ती है. यहां की सड़कें सालों से टूटी हुई है. कई बार हादसे भी हो चुके हैं. ऊपर से सीवर के ढक्क्न भी जगह-जगह से टूटे हुए हैं. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. साथ ही सीवर के ढक्क्न खुले होने से मच्छर पनपने का भी खतरा है.
एक तरफ सरकार और प्रशासन स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. सरकार कह रही है कि अपने आस-पास पानी इक्क्ठा नहीं होने दें और गंदगी नहीं होने दें. जिससे मच्छर इन गंदे पानी में ना पनपे. लेकिन यहां महिपालपुर इलाके में इतनी बदहाली होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.