ETV Bharat / state

मालवीय नगर में धंसी सड़क दुर्घटनाओं को दे रही है दावत, प्रशासन बेखबर

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में सड़क धंसने से यहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही इस सड़क की हालत जर्जर स्थिति में होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है. इससे प्रशासन की बड़ी लापरवाही जरूर सामने आई है.

risk of road accidents increase due to road sinking at malviya nagar in delhi
सड़क धंसने से बढ़ी दुर्घटनाएं और बंद हुई आवाजाही
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने दिल्लीवासियों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं लोगों के घर ढह रहे हैं तो कहीं जलभराव होने से मुसीबत बनी हुई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मुख्य सड़क के धंस जाने से यहां दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही इस सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.

सड़क धंसने से बढ़ी दुर्घटनाएं और बंद हुई आवाजाही

सड़क दे रही दुर्घटनाओं को दावत

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां सड़क धंस गई है और साथ ही सड़क के नीचे पानी भरता जा रहा है. जिससे आगे भी सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है. इस मुख्य सड़क से काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन सड़क की ऐसी दुर्दशा दुर्घटनाओं को दावत देते नजर आ रही है. प्रशासन की उदासीनता के चलते आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

दिल्‍ली-NCR में दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं राजधानी क्षेत्र को नमी भेज रही हैं. मौसम ब्यूरो ने दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है, वहीं यातायात में रुकावट आने और वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने दिल्लीवासियों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं लोगों के घर ढह रहे हैं तो कहीं जलभराव होने से मुसीबत बनी हुई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मुख्य सड़क के धंस जाने से यहां दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही इस सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.

सड़क धंसने से बढ़ी दुर्घटनाएं और बंद हुई आवाजाही

सड़क दे रही दुर्घटनाओं को दावत

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां सड़क धंस गई है और साथ ही सड़क के नीचे पानी भरता जा रहा है. जिससे आगे भी सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है. इस मुख्य सड़क से काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन सड़क की ऐसी दुर्दशा दुर्घटनाओं को दावत देते नजर आ रही है. प्रशासन की उदासीनता के चलते आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

दिल्‍ली-NCR में दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं राजधानी क्षेत्र को नमी भेज रही हैं. मौसम ब्यूरो ने दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है, वहीं यातायात में रुकावट आने और वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.