नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने दिल्लीवासियों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं लोगों के घर ढह रहे हैं तो कहीं जलभराव होने से मुसीबत बनी हुई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मुख्य सड़क के धंस जाने से यहां दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही इस सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है.
सड़क दे रही दुर्घटनाओं को दावत
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां सड़क धंस गई है और साथ ही सड़क के नीचे पानी भरता जा रहा है. जिससे आगे भी सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है. इस मुख्य सड़क से काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन सड़क की ऐसी दुर्दशा दुर्घटनाओं को दावत देते नजर आ रही है. प्रशासन की उदासीनता के चलते आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की चेतावनी
दिल्ली-NCR में दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं राजधानी क्षेत्र को नमी भेज रही हैं. मौसम ब्यूरो ने दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है, वहीं यातायात में रुकावट आने और वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.