नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध हो रहा है. कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन के उग्र होने की खबरें सामने के साथ ही पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प भी देखी गई. प्रदर्शनकारियों ने आज अग्निपथ योजना के विरोध में 'भारत बंद' का आह्वान किया है जिसे देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है.
दिल्ली के बड़े स्टेशन नई दिल्ली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जैसी कई जगहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस स्टेशन पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही. इसी बीच रेलवे ने जानकारी दी है कि अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए आज रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पेट्रोलिंग शुरू की गयी है.
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर पट्रोलिंग कर रहे थे. मीडिया से बात करते हुए आरपीएफ के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अमर पाल जोसिया ने बताया कि दिल्ली में भारत बंद अभियान के बाद से ही रेलवे पुलिस जीआरपी पुलिस पहले ही सतर्क हो चुकी है. सुबह 4:30 बजे से यहां पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. रेलवे पुलिस और जीआरपी के जवान पूरी तरह से किसी भी घटना को रोकने के लिए सक्षम हैं.
अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे विरोध प्रदर्शन में कई ट्रेनों और स्टेशनों को आग के हवाले किया जा चुका है. इसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था. जिसकी वजह से स्टेशनों पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी कई लोग फंसे नजर आए लेकिन अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. कल तक जो लोग वहां फंसे थे वह अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो चुके हैं. रेलवे अधिकारियों ने ईटीवी भारत से बताया कि आनंद विहार रेल टर्मिनल से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. आज सुबह से तीन ट्रेनें रवाना हो चुकी है. आनंद विहार रेल टर्मिनल से रोजाना रवाना होने वाली 21 ट्रेनों में से आज सिर्फ पांच ट्रेन को रद्द किया गया है. इसमें प्रमुख रूप से विक्रमशिला एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस और मधुपुर एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा सभी 16 ट्रेन आज अपने निर्धारित समय से तीन ट्रेन रवाना हो चुकी है.