नई दिल्लीः आरकेपुरम विधानसभा (RK Puram Assembly) के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि से सेवा सप्ताह (sewa week) की शुरुआत की थी. अब सेवा सप्ताह के खत्म होने के बावजूद भी ये कार्यकर्ता लगातार इलाके के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को मेडिकल किट (distributed medical kit) और खाने की थाली वितरित की गई.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि थी. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व ने महामारी के दौर में पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाने का एलान किया था. इसके बाद से देश के हर हिस्से में कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप मे लोगों की सेवा की. आरकेपुरम में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी सेवा सप्ताह मनाया. आरकेपुरम विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋषि राठी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मकान और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि सेवा सप्ताह के बाद भी, जब तक लोगों को किसी भी तरह की जरूरत होगी, उसको कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-RK Puram: निगम पार्षद ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन किट, पहुंची सांसद