नई दिल्ली: दिल्ली में संत गुरु रविदास जी के मंदिर को तोड़ने जाने के बाद से लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज यानि सोमवार को भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने तारा अपार्टमेंट रेड लाइट के पास प्रदर्शनकारियों को रोका. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को डिटेन किया और बसों में भर कर ले जाया गया.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
संत रविदास मार्ग पर लगातार प्रदर्शन चल रहा है एहतियातन के दौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा गया है. सोमवार को भी लोगों ने प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन करने वालों को पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले खूब समझाया बुझाया गया हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी होती हुई नजर आई. बाद में पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को डिटेन किया गया और उनको बसों में भरकर यहां से ले जाया गया.
ट्रैफिक को किया डायवर्ट
प्रदर्शन के चलते गुरु रविदास मार्ग के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला. प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया था और तारा अपार्टमेंट से लेकर के हमदर्द रेड लाइट तक गुरु रविदास मार्ग को आम यातायात के लिए बंद किया गया था.
बीते 10 अगस्त को अदालत के आदेश पर डीडीए के द्वारा तुगलकाबाद में स्थित गुरु रविदास जी के मंदिर को थोड़ा गया था. उसके बाद से ही लगातार इस मंदिर को तोड़े जाने का विरोध हो रहा है.