नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन होता है. इसको लेकर करीब एक महीने पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस साल भी जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस्कॉन मंदिर को सजाने के लिए परिसर में भव्य टेंट लगाने के साथ ही जगह-जगह सजावट किए जा रहे हैं. मंदिर परिसर की सजावट के लिए विशेष रूप से सजावट के समान मांगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami 2023 : समस्या निवारण के अपनाएं ये 4 उपाय, होगा इन मंत्रों के जाप से लाभ
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में आगामी 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि भगवान कृष्ण के जन्मदिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी श्रीमद् भागवत गीता रखी हुई है. इसकी लंबाई 9 फीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इस पर दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस पर संस्कृत के श्लोक का अंग्रेजी में अनुवाद किए गए हैं. इस गीता में कुल 670
पेज हैं.
बता दें इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. जिसको लेकर सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्डों की बड़े पैमाने पर तैनाती की जाएगी. मंदिर परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाएंगे वृंदावन के कारीगर, कोलकाता से मंगाए गए दो हजार किलो फूल