ETV Bharat / state

फतेहपुर बेरी में हत्या के मामले की जांच करने आए पुलिसकर्मी की लाठी डंडों से पिटाई

Crime In Delhi : दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुलिस की पिटाई का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पर हमला तब हुआ जब वो हत्या के एक मामले की जांच करने इलाके में सीसीटीवी फुटेज जांच करने पहुंची थी. इस दौरैान आरोपियों ने पहले पुलिस कॉनस्टेबल के बाइक को पीछे से धक्का दिया और गाड़ी ठीक से चलाने की सलाह देने पर पिटाई कर दी .

पुलिसकर्मी की लाठी डंडों से पिटाई
पुलिसकर्मी की लाठी डंडों से पिटाई
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले की जांच करने आए एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. आरोपी ने पहले बाइक सवार कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी. उसके बाद अपने साथियों को मौके पर बुलाकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इधर घायल कॉन्स्टेबल को उनके साथी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

सीसीटीवी फुटेज जांच करने पहुंचे कॉन्स्टेबल को पीटा :खबर मिलने पर मौके पर पहुंची फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पीड़ित कॉन्स्टेबल के बयान पर कई धराओं के तहत केस दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस को मिली शिकायत में पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ पुष्प विहार में रहता है. वह दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी तैनाती साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, नाबालिग को पीटता दिखा कांस्टेबल

पुलिस बाइक को पीछे से टक्कर मार हंगामे की शुरूआत : पीड़ित के अनुसार 19 नवंबर की दोपहर वह अपने स्टाफ एएसआई संजय और हेड कॉन्स्टेबल संदीप के साथ हत्या के प्रयास के एक मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करने नगर स्थित अंबडेकर चौक पर आया था .वे सिविल ड्रेस में थे. पीड़ित के अनुसार, वह बाइक से सीबीआर अस्पताल के पास पहुंचे ही थे. तभी उनकी बाइक में एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. पीड़ित ने स्कूटी सवार को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा.जिसपर स्कूटी सवार गाली-गलौज करने लगा. पीड़ित ने स्कूटी सवार को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में है और एक मामले की जांच के सिलसिले में यहां आएं हैं.

पुलिस की पिटाई कर मौके से आरोपी फरार:पीड़ित का आरोप है कि परिचय देने के बाद आरोपी और ज्यादा गाली-गलौज करने लगा और फोन करके अपने चार साथियों को बुला लिया. सभी के हाथ में लाठी -डंडे थे. आरोपियों ने आते ही उनके साथ मारपीट की. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर पीड़ित ने फोन कर अपने साथी संदीप को मौके पर बुलाया. संदीप ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार

नई दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले की जांच करने आए एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. आरोपी ने पहले बाइक सवार कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी. उसके बाद अपने साथियों को मौके पर बुलाकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इधर घायल कॉन्स्टेबल को उनके साथी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

सीसीटीवी फुटेज जांच करने पहुंचे कॉन्स्टेबल को पीटा :खबर मिलने पर मौके पर पहुंची फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पीड़ित कॉन्स्टेबल के बयान पर कई धराओं के तहत केस दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस को मिली शिकायत में पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ पुष्प विहार में रहता है. वह दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी तैनाती साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, नाबालिग को पीटता दिखा कांस्टेबल

पुलिस बाइक को पीछे से टक्कर मार हंगामे की शुरूआत : पीड़ित के अनुसार 19 नवंबर की दोपहर वह अपने स्टाफ एएसआई संजय और हेड कॉन्स्टेबल संदीप के साथ हत्या के प्रयास के एक मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करने नगर स्थित अंबडेकर चौक पर आया था .वे सिविल ड्रेस में थे. पीड़ित के अनुसार, वह बाइक से सीबीआर अस्पताल के पास पहुंचे ही थे. तभी उनकी बाइक में एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. पीड़ित ने स्कूटी सवार को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा.जिसपर स्कूटी सवार गाली-गलौज करने लगा. पीड़ित ने स्कूटी सवार को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में है और एक मामले की जांच के सिलसिले में यहां आएं हैं.

पुलिस की पिटाई कर मौके से आरोपी फरार:पीड़ित का आरोप है कि परिचय देने के बाद आरोपी और ज्यादा गाली-गलौज करने लगा और फोन करके अपने चार साथियों को बुला लिया. सभी के हाथ में लाठी -डंडे थे. आरोपियों ने आते ही उनके साथ मारपीट की. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर पीड़ित ने फोन कर अपने साथी संदीप को मौके पर बुलाया. संदीप ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.