नई दिल्ली: पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने बेसुध शख्स की मदद की और उसे परिवार तक पहुंचाया. पूछताछ में शख्स ने अपना नाम गौरव बताया है. गौरव की उम्र 31 साल है. गौरव अपना पता बताने में असमर्थ था, जिसके बाद पुलिस ने मानसिक चिकित्सकों की सहायता ली और उसकी काउंसलिंग करवाई. इस दौरान गौरव ने अपने अस्पताल का नाम बताया. कलावती अस्पताल के नाम के खुलासा के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पूछताछ की, लेकिन गौरव को कोई पहचान नहीं पाया.
पढ़ें-चाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म
इस दौरान पुलिस लगातार जांच करती रही. जांच के दौरान ये पता चला कि शास्त्री पार्क दिल्ली के लापता होने के बारे एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस दौरान जांच के दौरान कड़ियां जूड़ती चली गईं और परिवार तक पहुंचने में पुलिस कामयाब रही. आगे की पूछताछ के दौरान पता चला कि उसकी मां कोमल उसे जांच के लिए कलावती अस्पताल ले लेकर आई थी. यहीं से गौरव लापता हो गया था. जिसके बाद थाना पीएस मार्ग में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. मां ने 30 साल के शख्स को पहचाना लिया और गौरव सही सलामत घर पहुंच गया.
पढ़ें- आप पार्षदों ने साधा भाजपा पर निशाना, टाउन वेंडिंग कमिटी की नीति पर उठाए सवाल