नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने दुकान से चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चुराया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान छोटू और विकेश कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी बिहार के मूल निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं.
देर रात हुई थी दुकान में चोरी
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने मध्य रात्रि के दौरान शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि देर रात उसकी दुकान से चोरों ने शटर काटकर मोबाइल फोन चुरा लिया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई संदीप और कॉन्स्टेबल जयवीर को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- संगम विहार: चलते रोड पर करता है साइकिल की कलाबाजी, नहीं है कोई डर
ये भी पढ़ें- संगम विहार: AAP विधायक पर राशन बांटने को लेकर पक्षपात का आरोप
चंपारण में चल रहा था मोबाइल फोन
टीम ने चुराए गए मोबाइल फोन की तकनीकी निगरानी की मदद से यह पता लगाया कि चोरी का मोबाइल फोन बिहार के चंपारण में चल रहा है और वहां से आरोपी विकेश को पकड़ लिया निरंतर पूछताछ करने परउसके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.
आरोपी की निशानदेही पर आरोपी छोटू को भी बिहार से गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.