नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने सेना के अफसर के घर से लाईसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, ज्वैलरी और अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 35 वर्षीय विजय चौहान के पास से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 28 कारतूस, चांदी के आभूषण, पंखे और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को पीड़ित परिवार ने ई-एफआईआर से अपनी शिकायत दर्ज की थी. गंगोत्री अपार्टमेंट, अलकनंदा, सीआर पार्क में रहने वाले शिकायतकर्ता सेना अधिकारी ने बताया तीन माह पूर्व वह किसी काम से बेंगलुरु गई थी. 27 अगस्त को वह घर लौटी तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला. सीआर पार्क में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई. मामला सेना के अधिकारी से जुड़ा था जिसके चलते स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर धीरज महलावत की टीम को जांच में लगा गया.
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के अलावा टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात के पीछे विजय चौहान नामक एक युवक का हाथ है और वह मजदूरी का काम करता है. पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी विजय चौहान को तुगलकाबाद गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रिवॉल्वर, 28 कारतूस, चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले वर्ष के गंगोत्री अपार्टमेंट में काम करता था. इसी बीच उसे पता चला कि मकान का मालिक काफी दिन से बाहर गया है. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: 32 लाख की दिनदहाड़े हथियारबंद लूट के वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 26 करोड़ की संपत्ति कुर्क