नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में एक शख्स ने सोमवार आधी रात खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को रात 1:27 बजे मिली. दरअसल, एक महिला ने कॉल करके कंट्रोल रूम को बताया की उसके लिव इन पार्टनर ने खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद मौके पर पीसीआर और लोकल पुलिस की टीम पहुंची.
घटनास्थल पर पुलिस को तीन जिंदा कारतूस और कंट्रीमेड पिस्टल मिली, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया. पूछताछ में मृतक की पहचान राजेश तोमर के रूप में हुई. साथ ही यह भी सामने आया कि उसकी पत्नी उसे आठ साल पहले ही छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह पिछले छह साल से एक अन्य महिला के साथ लिव इन में रह रहा था.
वह संगम विहार के बी ब्लॉक का में रह रहा था, जो मूलत: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का का निवासी था. महिला के तीन बच्चे भी हैं. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल व्यक्ति के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है, जिसके लिए पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Suicide Case: लड़की की दर्दनाक मौत का सच!, सामने आया आखिरी वीडियो