नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज इलाके के लोग आवारा कुत्तों के काटने से परेशान है. आए दिन आवारा कुत्ते इलाके के बच्चों एवं बुजुर्गों को काट लेते हैं. स्थानीय लोगों ने डॉग बाइट की समस्या को लेकर एक आपात मीटिंग बुलाई, जिसमें इस समस्या से निपटने के लिए RWA को एक मेमोरेंडम दिया ताकि डॉग बाइट की समस्या से राहत मिल सके.
वसंत कुंज इलाके में आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों एवं बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं. अक्सर उन्हें काट खाते हैं. ऐसे में अपने बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने RWA के साथ एक बैठक की. जिसमें काफी संख्या में लोग आए हैं. इनका कहना है कि यहां सभी लोग एनिमल लवर है, लेकिन उन्हें अपने बच्चों एवं बुजुर्गों की भी फिक्र है. ऐसे में इलाके में जितने भी आवारा कुत्ते हैं वह बेहद खतरनाक है. स्थानीय लोगों ने एक मुहिम के तहत यहां से स्ट्रीट डॉग के समस्या से निपटने के लिए इस मेमोरेंडम को तैयार किया है और अपील की है कि यहां रहने वाले बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के मद्देनजर इन स्ट्रीट डॉग से उन्हें राहत दी जाय.
कुछ महीने पहले इसी वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को काटकर उसकी हत्या कर दी थी. ऐसा लगता था कि उसके बाद शायद प्रशासन की नींद खुलेगी और इस तरह की समस्या को लेकर वह ठोस कदम उठाएगी, लेकिन बच्चों के मौत के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है. आवारा कुत्तों के बच्चों एवं बुजुर्गो पर हमला करने का मामला लगातार जारी है. निगम पार्षद जगमोहन महलावत ने यह माना कि उनके क्षेत्र में यह एक गंभीर समस्या है. इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी में मेयर के कार्रवाई को लेकर थोड़ी लाचारी दिखाई कि उनके चाहने के बाद भी इस समस्या के लिए एमसीडी के अधिकारी कार्य नहीं कर रहे है. निगम पार्षद ने यह आश्वासन दिया कि आवारा कुत्तों की समस्या एक गंभीर समस्या है और वह इसके लिए जितना हो सकेगा अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक... रोजाना 150 लोगों का शिकार