ETV Bharat / state

लगातार बिजली कटौती से परेशान संगम विहार के लोग, सरकार से की शिकायत - मोहम्मद जकीउल्ला

संगम विहार के लोग बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं और दिल्ली सरकार को 24 घंटे निर्बाध बिजली देने के वादे को याद दिलाते हुए उन्हें कोस रहे हैं. बिजली कटौती से परेशान लोग दिल्ली सरकार से बिजली कंपनी से मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे हैं.

people of sangam vihar got irritated with the continuous power cut for last five days
संगम विहार बिजली कटौती
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्लीः पिछले 5 दिनों से संगम विहार में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती कुछ देर की ना होकर बल्कि कई घंटों के लिए होती है. सुबह 3 बजे से लेकर के 10 बजे तक बिजली कट जाती है. इसका कोई स्पष्ट कारण बीएसईएस की तरफ से नहीं बताया जा रहा है. इस अघोषित बिजली कटौती से संगम विहार के लोग बहुत परेशान हो गए हैं.

बिजली कटौती से परेशान संगम विहार ले लोग

संगम विहार एच ब्लॉक निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने कहा कि जनता सड़क, पानी और नालियों की समस्या से तो पहले ही जूझ ही रही थी, अब पिछले 5 दिनों से अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जकीउल्ला ने बताया कि 17 अगस्त से लेकर अब तक हर रोज 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है.

जकीउल्ला ने केजरीवाल सरकार के कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली लोगों को मिलेगी. बिजली कंपनियां अघोषित बिजली कटौती नहीं कर सकती है. अगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से बिजली काटने की नौबत आती है, तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.

वादा याद दिला रही है जनता

लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, तो बिजली कटौती क्यों हो रही है. जब बिजली काटी जा रही है तो उपभोक्ताओं को उनके कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक बिजली कंपनियों के ऊपर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि केजरीवाल अपने किए वादे को पूरा करें और दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाएं.

गली नंबर 16 निवासी छात्र मुकुल कुमार बताता है कि पिछले कई दिनों से बिजली कट जाती है, जिसकी वजह से गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है. अगर कोई तकनीकी खराबी है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी जानी चाहिए. लेकिन रोज-रोज तकनीकी खराबी तो नहीं आ सकती.

नई दिल्लीः पिछले 5 दिनों से संगम विहार में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती कुछ देर की ना होकर बल्कि कई घंटों के लिए होती है. सुबह 3 बजे से लेकर के 10 बजे तक बिजली कट जाती है. इसका कोई स्पष्ट कारण बीएसईएस की तरफ से नहीं बताया जा रहा है. इस अघोषित बिजली कटौती से संगम विहार के लोग बहुत परेशान हो गए हैं.

बिजली कटौती से परेशान संगम विहार ले लोग

संगम विहार एच ब्लॉक निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने कहा कि जनता सड़क, पानी और नालियों की समस्या से तो पहले ही जूझ ही रही थी, अब पिछले 5 दिनों से अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जकीउल्ला ने बताया कि 17 अगस्त से लेकर अब तक हर रोज 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है.

जकीउल्ला ने केजरीवाल सरकार के कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली लोगों को मिलेगी. बिजली कंपनियां अघोषित बिजली कटौती नहीं कर सकती है. अगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से बिजली काटने की नौबत आती है, तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.

वादा याद दिला रही है जनता

लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, तो बिजली कटौती क्यों हो रही है. जब बिजली काटी जा रही है तो उपभोक्ताओं को उनके कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक बिजली कंपनियों के ऊपर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि केजरीवाल अपने किए वादे को पूरा करें और दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाएं.

गली नंबर 16 निवासी छात्र मुकुल कुमार बताता है कि पिछले कई दिनों से बिजली कट जाती है, जिसकी वजह से गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है. अगर कोई तकनीकी खराबी है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी जानी चाहिए. लेकिन रोज-रोज तकनीकी खराबी तो नहीं आ सकती.

Last Updated : Aug 22, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.