नई दिल्लीः पिछले 5 दिनों से संगम विहार में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. बिजली कटौती कुछ देर की ना होकर बल्कि कई घंटों के लिए होती है. सुबह 3 बजे से लेकर के 10 बजे तक बिजली कट जाती है. इसका कोई स्पष्ट कारण बीएसईएस की तरफ से नहीं बताया जा रहा है. इस अघोषित बिजली कटौती से संगम विहार के लोग बहुत परेशान हो गए हैं.
संगम विहार एच ब्लॉक निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने कहा कि जनता सड़क, पानी और नालियों की समस्या से तो पहले ही जूझ ही रही थी, अब पिछले 5 दिनों से अघोषित बिजली कटौती से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जकीउल्ला ने बताया कि 17 अगस्त से लेकर अब तक हर रोज 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है.
जकीउल्ला ने केजरीवाल सरकार के कैबिनेट के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली लोगों को मिलेगी. बिजली कंपनियां अघोषित बिजली कटौती नहीं कर सकती है. अगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से बिजली काटने की नौबत आती है, तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.
वादा याद दिला रही है जनता
लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, तो बिजली कटौती क्यों हो रही है. जब बिजली काटी जा रही है तो उपभोक्ताओं को उनके कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक बिजली कंपनियों के ऊपर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि केजरीवाल अपने किए वादे को पूरा करें और दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाएं.
गली नंबर 16 निवासी छात्र मुकुल कुमार बताता है कि पिछले कई दिनों से बिजली कट जाती है, जिसकी वजह से गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है. अगर कोई तकनीकी खराबी है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी जानी चाहिए. लेकिन रोज-रोज तकनीकी खराबी तो नहीं आ सकती.