ETV Bharat / state

मोतीबाग मेट्रो स्टेशन के पास बना फुटपाथ धंसने से लोग परेशान - फुटपाथ धंसने से लोग परेशान

साउथ दिल्ली के मोती बाग मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ के धसने से लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. लोगों को फुटपाथ छोड़ कर सड़क पर चलना पड़ रहा है.

pavement fall near Motibagh
फुटपाथ धंसने से लोग परेशान
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोती बाग मेट्रो स्टेशन के पास बना फुटपाथ एकाएक धंस गया. स्थानीय लोगों की मानें तो फुटपाथ के नीचे नाला बना हुआ है और काफी कमजोर नाला बनाया गया था. जिसके चलते फुटपाथ धंस गया.

फुटपाथ धंसने से लोग परेशान

आवागमन में हो रही है दिक्क्तें
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आने-जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब वे मेन रोड पर जाने को मजबूर हैं. उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है कि वे लोग सड़कों के अलावा किसी दूसरे रास्ते का प्रयोग कर सकें. हालांकि अब सवाल एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों पर खड़ा होता है कि आखिर एमसीडी ने नाले को किस तरीके से बनाया था.

फिलहाल की स्थिति ये है कि ना तो अभी तक इस नाले को ठीक कराने के लिए अधिकारी आया और ना ही कोई निगम पार्षद या एमसीडी का अधिकारी. फुटपाथ की खराब स्थिति के कारण आम लोगों को लगातार आवागमन में दिक्कत हो रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोती बाग मेट्रो स्टेशन के पास बना फुटपाथ एकाएक धंस गया. स्थानीय लोगों की मानें तो फुटपाथ के नीचे नाला बना हुआ है और काफी कमजोर नाला बनाया गया था. जिसके चलते फुटपाथ धंस गया.

फुटपाथ धंसने से लोग परेशान

आवागमन में हो रही है दिक्क्तें
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आने-जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब वे मेन रोड पर जाने को मजबूर हैं. उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है कि वे लोग सड़कों के अलावा किसी दूसरे रास्ते का प्रयोग कर सकें. हालांकि अब सवाल एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों पर खड़ा होता है कि आखिर एमसीडी ने नाले को किस तरीके से बनाया था.

फिलहाल की स्थिति ये है कि ना तो अभी तक इस नाले को ठीक कराने के लिए अधिकारी आया और ना ही कोई निगम पार्षद या एमसीडी का अधिकारी. फुटपाथ की खराब स्थिति के कारण आम लोगों को लगातार आवागमन में दिक्कत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.