नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजह से आम लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका अंदाजा आश्रम फुटओवर ब्रिज (एफओबी) को देख कर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि एफओबी काफी समय से जर्जर हालत में पड़ा हुआ था. जिसके बाद ब्रिज की मरम्मत कार्य के लिए उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है.
ब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यहां के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों को होती है परेशानी
आपको बता दें कि आश्रम एफओबी पर काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. इसी के माध्यम से लोग अपना रास्ता तय करते थे, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. मजबूरन लोगों को जान का जोखिम उठा कर ट्रैफिक के बीच में से होकर गुजरना पड़ रहा है. फिलहाल जिस तरीके से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि एफओबी के अलावा कोई दूसरा तरीका ढूंढना चाहिए, जिससे कि आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.