नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस क्राइम को रोकने में नाकाम नजर आ रही है. लगातार दिल्ली पुलिस की तरफ से क्राइम को रोकने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त तेज हो गई है, लेकिन दिल्ली में कुछ ही दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई है, जिनसे दिल्ली के लोग अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जहां दिल्ली में पिछले कुछ ही दिनों में कई मर्डर के मामले सामने आए हैं. वही गुरुवार को दक्षिण जिले के चितरंजन पार्क थाना क्षेत्र में दो युवकों पर गोलीबारी की घटना सामने आई है.
दिल्ली पुलिस को लगभग गुरुवार को 8.14 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमे कॉलर ने बताया कि गोलीबारी हुई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि सचिन गुप्ता और वसीम अहमद एक कार में सवार थे. सचिन कार चला रहा था और फोन पर बात कर रहा था. अचानक ड्राइवर की तरफ से एक राउंड गोली चली गोली. गोली साइड की खिड़की से ड्राइवर को छूते हुए निकल गई और ड्राइवर इसमें घायल हो गया.
वहीं, पुलिस की आगे की पूछताछ में पता चला कि दो बाइक सवार चेहरे को छुपाकर काफी देर से कार का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने कार चालक पर गोली से हमला कर दिया. वहीं कार चालक को दिल्ली पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया और सीआर पार्क थाने पुलिस टीम के द्वारा हत्या के प्रयास की प्राथमिकता दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.