ETV Bharat / state

महरौली फायरिंग: AAP कार्यकर्ता पर हुई फायरिंग मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार - Mehrauli Firing case

विधायक नरेश यादव की जीप पर किशनगढ़ इलाके में रेड लाइट के पास तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन करते हुए तीनों हमलावरों में से एक धर्मेन्द्र उर्फ कालू को दबोच लिया है.

iring on AAP MLA naresh Yadav jeep
विधायक नरेश यादव की जीप पर फायरिंग
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:38 AM IST

नई दिल्ली: महरौली के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के जीत के जश्न को रात होते-होते नजर लग गई. उनके काफिले पर मंगलवार देर रात किशनगढ़ इलाके में स्थित रेड लाइट के पास तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के दौरान विधायक एक ओपन जिप्सी में सवार होकर किशनगढ़ इलाके में स्थित एक मंदिर से होकर वापस लौट रहे थे.

फायरिंग के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

विधायक की जीप पर की फायरिंग

फायरिंग के दौरान उनके साथ जिप्सी पर सवार एक शख्स गोलियों से छलनी हो गया, जबकि एक अन्य समर्थक को भी दो गोलियां लगीं. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. फायरिंग के दौरान जिप्सी में नीचे लेटकर विधायक ने अपनी जान बचाई.

घटना में एक की मौत

घटना के बाद दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने मृतक की पहचान 43 साल से अशोक मान के तौर पर की है, जो किशनगढ़ इलाके का ही रहने वाला था. घायल शख्स की पहचान हरेन्द्र के तौर पर की गई है, जो आप का कार्यकर्ता है. उसके पैर और कमर पर गोली लगी है.

आपसी रंजिश के चलते बनाया निशाना

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन करते हुए तीनों हमलावरों में से एक धर्मेन्द्र उर्फ कालू को दबोच लिया है, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके निशाने पर विधायक नहीं बल्कि अशोक मान ही था. अशोक मान और उसके भाइयों की दूसरे हमलावर देवेन्द्र की पुरानी दुश्मनी है और करीब दो महिने पहले अशोक के भाइयों ने आरोपी देवेन्द्र के बेटे को गोली मार दी थी. जिसका बदला लेने के लिए हमला किया गया था.

नई दिल्ली: महरौली के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के जीत के जश्न को रात होते-होते नजर लग गई. उनके काफिले पर मंगलवार देर रात किशनगढ़ इलाके में स्थित रेड लाइट के पास तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के दौरान विधायक एक ओपन जिप्सी में सवार होकर किशनगढ़ इलाके में स्थित एक मंदिर से होकर वापस लौट रहे थे.

फायरिंग के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

विधायक की जीप पर की फायरिंग

फायरिंग के दौरान उनके साथ जिप्सी पर सवार एक शख्स गोलियों से छलनी हो गया, जबकि एक अन्य समर्थक को भी दो गोलियां लगीं. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. फायरिंग के दौरान जिप्सी में नीचे लेटकर विधायक ने अपनी जान बचाई.

घटना में एक की मौत

घटना के बाद दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने मृतक की पहचान 43 साल से अशोक मान के तौर पर की है, जो किशनगढ़ इलाके का ही रहने वाला था. घायल शख्स की पहचान हरेन्द्र के तौर पर की गई है, जो आप का कार्यकर्ता है. उसके पैर और कमर पर गोली लगी है.

आपसी रंजिश के चलते बनाया निशाना

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन करते हुए तीनों हमलावरों में से एक धर्मेन्द्र उर्फ कालू को दबोच लिया है, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके निशाने पर विधायक नहीं बल्कि अशोक मान ही था. अशोक मान और उसके भाइयों की दूसरे हमलावर देवेन्द्र की पुरानी दुश्मनी है और करीब दो महिने पहले अशोक के भाइयों ने आरोपी देवेन्द्र के बेटे को गोली मार दी थी. जिसका बदला लेने के लिए हमला किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.