नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक घर से सेंधमारी के मामले में शामिल एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (Notorious house burglar arrested from South Delhi) किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन, एक चांदी का सिक्का और महिला से लूटा गया बैग बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि इसकी गिरफ्तारी से चोरी के 22 मामलों को भी सुलझा लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोएडा के सेक्टर 37 चौहान मार्केट निवासी योगेश उर्फ भोला के रूप में की गई है. आरोपी छह महीने पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा था और दिल्ली एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा था.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने थाना हौज खास में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात के समय उसके घर से किसी ने तीन मोबाइल फोन, एक टीवी, एक बैग और एक शॉल चोरी कर लिया है. इस संबंध में हौज खास थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स स्क्वायड इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजीव, एसआई नरेंद्र, एएसआई रामधारी, रामप्रताप, रमेश, हेड कांस्टेबल प्रवीण टोकस, संजय, कुलदीप, कांस्टेबल छोटू और विशाल को शामिल किया गया.
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की. जांच की गई जानकारी के आधार पर अपराधियों का सुराग पाने के लिए गुप्त मुखबिर को भी लगाया गया. टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले आरोपी के प्रवेश और निकास मार्ग की पहचान की गई. लगभग 5 किलोमीटर तक संदिग्ध का पीछा किया और आरोपी की फोटो प्राप्त की गई टेक्निकल सर्विलेंस सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सपोर्ट के आधार पर टेक्निकल एनालिसिस भी किया गया. जेल जमानत से रिहा हुए आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र की और स्टाफ को भी सूचित कर दिया गया क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई.