ETV Bharat / state

मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई थी निर्भया के साथ दरिंदगी, 7 साल बाद कल मिलेगा इंसाफ!

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:00 PM IST

16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुई दरिंदगी देश के हर नागरिक को याद है. 7 साल बाद आखिरकार निर्भया के दोषियों को फासी दी जाएगी. इस लंबे सफर की शुरुआत मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई थी.

nirbhaya case started from munirka bus stop in delhi
मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई निर्भया की लड़ाई

नई दिल्ली: कल सुबह 5:30 बजे निर्भया को करीब 8 साल बाद इंसाफ मिल जाएगा. 16 दिसंबर 2012 कि उस रात को जिन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी, उन्हें कल फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा.

मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई निर्भया की लड़ाई

मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुआ था इंसाफ का सफर

निर्भया के इस लंबे सफर की शुरुआत दक्षिण पश्चिमी दिल्ली स्थित मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई थी. इसी बस स्टॉप से उस रात को निर्भया ने अपने घर जाने के लिए चार्टर्ड बस ली थी.

7 साल बाद परिवार को मिलेगा इंसाफ

लेकिन उस दिन उस बस में सवार होते समय निर्भया को यह मालूम नहीं था, कि वह उसका आखिरी सफर होगा और उस बस में उसके साथ उस तरीके की हैवानियत होगी. वो अपने दोस्त के साथ घर जाने के लिए बस में सवार हुई थी, जहां पर 6 दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया था. लेकिन करीब 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद निर्भया और उसके परिवार को इंसाफ मिलेगा.

नई दिल्ली: कल सुबह 5:30 बजे निर्भया को करीब 8 साल बाद इंसाफ मिल जाएगा. 16 दिसंबर 2012 कि उस रात को जिन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी, उन्हें कल फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा.

मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई निर्भया की लड़ाई

मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुआ था इंसाफ का सफर

निर्भया के इस लंबे सफर की शुरुआत दक्षिण पश्चिमी दिल्ली स्थित मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई थी. इसी बस स्टॉप से उस रात को निर्भया ने अपने घर जाने के लिए चार्टर्ड बस ली थी.

7 साल बाद परिवार को मिलेगा इंसाफ

लेकिन उस दिन उस बस में सवार होते समय निर्भया को यह मालूम नहीं था, कि वह उसका आखिरी सफर होगा और उस बस में उसके साथ उस तरीके की हैवानियत होगी. वो अपने दोस्त के साथ घर जाने के लिए बस में सवार हुई थी, जहां पर 6 दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया था. लेकिन करीब 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद निर्भया और उसके परिवार को इंसाफ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.