नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी सरकार की तरफ से शुरू कर दी गई है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस कोरोना बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग वैक्सीन सेंटर तक पहुंच जाते हैं, लेकिन व्यवस्था ठीक से न मिल पाने के कारण लोग यहां से बीमारी लेकर घर जा रहे हैं.
कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां वैक्सीन सेंटर पर भीड़ देखी गई है और लोग सामाजिक दूरियों की धज्जियां उड़ाते भी दिखाई दिए हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में एक ऐसी भी संस्था है. जो असहाय लोगों को घर पर ही कोरोना टीका लगवा रही है. कोरोना की वैक्सीन न लगवाने वाले असमर्थ लोगों के लिए काम कर रही है.
इस संस्थान की तरफ से लोगों को वैक्सीन फ्री में लगवाई जा रही है. दिल्ली के वसंत कुंज में एक संस्था की टीम लगातार लोगों के लिए काम कर रही है, जो लोग वैक्सीन लगवाने में असमर्थ हैं, जैसे कि रिक्शा चालक हैंडीकैप्ड या घरों में साफ सफाई करने वाले लोग इन लोगों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया नहीं पता है कि किस तरीके से रजिस्ट्रेशन कराना है. उनके लिए यह संस्था काम कर रही है और अब तक इस संस्था के माध्यम से कई लोगों को वैक्सीन लगवाई भी गई है.
ये भी पढ़ें:-बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय...!
इस संस्था के लोगों का कहना है कि हमें एक प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें हमारे साथ कई लोग जुड़ चुके हैं और कई लोगों के हमें सहयोग की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर पर भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन इस सेंटर पर लोग वैक्सीन तो लगवाने आ रहे हैं, लेकिन वह खुद कोरोना घर लेकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-लाल कुआं में बने वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के लिए युवाओं में दिखा उत्साह
उन्होंने बताया कि यह कोई सही तरीका नहीं है. वैक्सीनेशन का तरीका हम अलग ढंग से कर रहे हैं. जिसमें हम लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं, हमने एक अपना टोल फ्री नंबर दे रखा है. जिस नंबर पर कॉल कर कोई भी हमसे संपर्क कर सकता है और वैक्सीन लगवाने के बारे में हमसे सारी जानकारियां ले सकता है.
उसके साथ ही हम उसे सारी जानकारियां मुहैया कराते हैं कि किस तरह से रजिस्ट्रेशन करना है और किस तरह से लगाई जाएगी. इसको लेकर जो लोग हैंडीकैप्ड और असहाय हैं, गरीब हैं. उनके पास वैक्सीन लगाने के लिए पैसे नहीं है. हम अपनी टीम को उनके घर भेज कर वैक्सीन लगवाने का काम कर रहे हैं.