नई दिल्ली: NDMC के चिकित्सा सेवा विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक “NETRA” नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत कोविड- 19 से प्रभावित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को राहत और सहायता देने के लिये टेलीमेडिसिन और टेली परामर्श प्रदान किया जाएगा.
टेलीमेडिसिन कंसल्टिंग टीम के ये हैं सदस्य
इस टेलीमेडिसिन परामर्श टीम के सदस्यों में डॉ सुदीप कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ ( समन्वयक ), डॉ एम बोरा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ वीरेंद्र कुमार, मेडिकल अफसर, डॉ सारिका रावल, एनेस्थेटिस्ट, डॉ सीमा आहूजा, एनेस्थेटिस्ट, डॉ जितेन्द्र कोली, एमडी (मेडिसिन) सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ विराट कुंतलम, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ चंद प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ (मेडिकल ऑफिसर), डॉ कैलाश कुमार सैनी, चिकित्सा अधिकारी और डॉ दीपक गौतम, चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं.
एनडीएमसी ने अपने स्टाफ के लिये शुरू किया टेलीमेडिसिन सेंटर वाट्सऐप ग्रुप पर डॉक्टर मरीजों को कंसल्टेशन देंगेये चिकित्सा विशेषज्ञ पालिका परिषद कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टेलीफोनिक और वाट्सऐप माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. डॉ अमिताभ कुमार, स्पेशलिस्ट-रेस्पिरेटरी मेडिसिन एसओपी प्रदान करेंगे, जो वाट्सऐप समूह पर साझा किए जाएंगे. इन सभी के अलावा डॉ अमिताभ कुमार, विशेषज्ञ ( श्वसन चिकित्सा ) और डॉ सुदीप कौशिक, एसएमओ बाल रोग विशेषज्ञ इस कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर होंगे.
सभी पॉजिटिव कर्मचारी इन डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेंगे
ये भी निर्णय लिया गया है कि सभी पॉजिटिव कर्मचारी या उनके परिवारजन इन डॉक्टरों की टीम की निरंतर निगरानी में रहेंगे, क्योंकि जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देने के लिए, उनकी स्थिति का आकलन भी किया जाता रहे. नई दिल्ली नगर पालिका के सभी विभागाध्यक्षों को इस सुविधा के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के संज्ञान में इसकी जानकारी लाने के निर्देश दिए गए है.