ETV Bharat / state

चाणक्यपुरी: NDMC ने चलाया एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान - BJP

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एनडीएमसी ने चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में एंटी स्पिटिंग चालान अभियान और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान चलाया. इसके तहत मास्क ना पहनने वाले 20 लोगों के चालान काटे. इस अभियान की शुरुआत बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने की.

NDMC runs anti-spitting, mask awareness drive at nehru park in Chanakyapuri
NDMC ने काटा चालान
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में चलाया. जहां सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले और बिना मास्क के पार्क में मस्ती करते हुए पाए जाने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस अभियान का नेतृत्व बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया. इस दौरान 20 लोगों का बिना मास्क पहने हुए पाए जाने पर चालान काटे गए.

मास्क अवेयरनेस चालान के तहत 20 लोगों का NDMC ने काटा चालान

सोमवार को पार्क को सैनिटाइज करने का निर्देश

सांसद मीनाक्षी लेखी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार को नेहरू पार्क को अच्छे से सैनिटाइज किया जाए. सैनिटाइज करने में उसी मशीन का इस्तेमाल किया जाए जो उन्होंने एनडीएमसी को सुपुर्द की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सौ फीसदी मास्क पहनना जरूरी है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

BJP MP Meenakshi Lekhi leads
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया नेतृत्व

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मीनाक्षी लेखी ने इसको लेकर लापरवाही बरते जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति एनडीएमसी इलाके में बिना मास्क घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए.

NDMC runs anti-spitting campaign
एनडीएमसी ने चलाया एंटी स्पिटिंग अभियान

एंट्री गेट पर CCTV लगाने का सुझाव

मीनाक्षी लेखी ने नेहरू पार्क के एंट्री गेट समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म ना हो जाए तब तक मास्क की बिक्री चालू रहनी चाहिए.

नई दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी चेयरपर्सन धर्मेंद्र, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीएम मिश्रा, चाणक्यपुरी के एसडीएम डॉ. गुंजन सहाय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पटेल भी इस अभियान में शामिल रहे.

नई दिल्ली: एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में चलाया. जहां सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले और बिना मास्क के पार्क में मस्ती करते हुए पाए जाने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस अभियान का नेतृत्व बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया. इस दौरान 20 लोगों का बिना मास्क पहने हुए पाए जाने पर चालान काटे गए.

मास्क अवेयरनेस चालान के तहत 20 लोगों का NDMC ने काटा चालान

सोमवार को पार्क को सैनिटाइज करने का निर्देश

सांसद मीनाक्षी लेखी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार को नेहरू पार्क को अच्छे से सैनिटाइज किया जाए. सैनिटाइज करने में उसी मशीन का इस्तेमाल किया जाए जो उन्होंने एनडीएमसी को सुपुर्द की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सौ फीसदी मास्क पहनना जरूरी है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

BJP MP Meenakshi Lekhi leads
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया नेतृत्व

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मीनाक्षी लेखी ने इसको लेकर लापरवाही बरते जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति एनडीएमसी इलाके में बिना मास्क घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए.

NDMC runs anti-spitting campaign
एनडीएमसी ने चलाया एंटी स्पिटिंग अभियान

एंट्री गेट पर CCTV लगाने का सुझाव

मीनाक्षी लेखी ने नेहरू पार्क के एंट्री गेट समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म ना हो जाए तब तक मास्क की बिक्री चालू रहनी चाहिए.

नई दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी चेयरपर्सन धर्मेंद्र, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीएम मिश्रा, चाणक्यपुरी के एसडीएम डॉ. गुंजन सहाय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पटेल भी इस अभियान में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.