नई दिल्ली: एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में चलाया. जहां सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले और बिना मास्क के पार्क में मस्ती करते हुए पाए जाने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस अभियान का नेतृत्व बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया. इस दौरान 20 लोगों का बिना मास्क पहने हुए पाए जाने पर चालान काटे गए.
सोमवार को पार्क को सैनिटाइज करने का निर्देश
सांसद मीनाक्षी लेखी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोमवार को नेहरू पार्क को अच्छे से सैनिटाइज किया जाए. सैनिटाइज करने में उसी मशीन का इस्तेमाल किया जाए जो उन्होंने एनडीएमसी को सुपुर्द की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सौ फीसदी मास्क पहनना जरूरी है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मीनाक्षी लेखी ने इसको लेकर लापरवाही बरते जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति एनडीएमसी इलाके में बिना मास्क घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए.
एंट्री गेट पर CCTV लगाने का सुझाव
मीनाक्षी लेखी ने नेहरू पार्क के एंट्री गेट समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म ना हो जाए तब तक मास्क की बिक्री चालू रहनी चाहिए.
नई दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी चेयरपर्सन धर्मेंद्र, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीएम मिश्रा, चाणक्यपुरी के एसडीएम डॉ. गुंजन सहाय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पटेल भी इस अभियान में शामिल रहे.