ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षकों के लिये एनडीएमसी ने किया कार्यशाला का आयोजन - shikshakon ke lie kaaryashaala aayojit

पालिका परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 पर एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के टीजीटी अध्यापकों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

NDMC organizes workshop
NDMC organizes workshop
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण और मिशन को समझने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के लिए दो समूहों में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया. इस आवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विजन, मिशन और विभिन्न पहलुओं की समझ प्रदान करेगी. उन्होंने एनडीएमसी के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा और भावना को जानें और उसे आत्मसात करें, जिससे सौ प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे लागू किया जा सके.

पालिका अध्यक्ष ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को जानने के लिए प्रेरित किया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर पालिका परिषद के वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय ने शिक्षकों को एनडीएमसी स्कूलों में कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को जानने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एनडीएमसी शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में अहम भूमिका निभाएगी.

शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई

इस शैक्षिक कार्यशाला के उद्घाटन से पहले, पालिका परिषद के अध्यक्ष ने वित्तीय सलाहकार, शिक्षा निदेशक और पीआर, इवेंट मैनेजमेंट निदेशक के साथ शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इस प्रदर्शनी को एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों द्वारा तैयार किया गया था और इसमें शिक्षण को रोचक, आनंदमय और प्रयोगात्मक बनाने के लिए बनाये गए मॉडल्स चार्ट्स के साथ लगाया गया है.

चार दिन में कार्यशाला में NDMC स्कूलों के 450 TGT लेंगे भाग

पालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) आर.पी. सती ने बताया कि यह चार दिवसीय कार्यशालाएं दो समूहों में आयोजित की जा रही है. पहले समूह के लिए 18 और 19 अप्रैल और दूसरे समूह के लिए 20 और 21 अप्रैल को आयोजित की जा रही है. कुल मिलाकर कार्यशाला में एनडीएमसी स्कूलों के 450 टीजीटी भाग लेंगे.

2022-23 से देश भर के सभी स्कूलों में लागू की जाएगी नई शिक्षा नीति

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी थी. यह नीति शैक्षिक सत्र 2022-23 से देश भर के सभी स्कूलों में लागू की जाएगी. यह नीति स्कूली शिक्षा में अहम बदलाव की सिफारिश करती है. एनडीएमसी ने सभी विद्यालयों के प्रमुखों और पीजीटी के लिए पहले ही ऐसी कार्यशालाओं आयोजित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण और मिशन को समझने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के लिए दो समूहों में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया. इस आवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विजन, मिशन और विभिन्न पहलुओं की समझ प्रदान करेगी. उन्होंने एनडीएमसी के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा और भावना को जानें और उसे आत्मसात करें, जिससे सौ प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे लागू किया जा सके.

पालिका अध्यक्ष ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को जानने के लिए प्रेरित किया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर पालिका परिषद के वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय ने शिक्षकों को एनडीएमसी स्कूलों में कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को जानने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एनडीएमसी शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में अहम भूमिका निभाएगी.

शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई

इस शैक्षिक कार्यशाला के उद्घाटन से पहले, पालिका परिषद के अध्यक्ष ने वित्तीय सलाहकार, शिक्षा निदेशक और पीआर, इवेंट मैनेजमेंट निदेशक के साथ शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इस प्रदर्शनी को एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों द्वारा तैयार किया गया था और इसमें शिक्षण को रोचक, आनंदमय और प्रयोगात्मक बनाने के लिए बनाये गए मॉडल्स चार्ट्स के साथ लगाया गया है.

चार दिन में कार्यशाला में NDMC स्कूलों के 450 TGT लेंगे भाग

पालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) आर.पी. सती ने बताया कि यह चार दिवसीय कार्यशालाएं दो समूहों में आयोजित की जा रही है. पहले समूह के लिए 18 और 19 अप्रैल और दूसरे समूह के लिए 20 और 21 अप्रैल को आयोजित की जा रही है. कुल मिलाकर कार्यशाला में एनडीएमसी स्कूलों के 450 टीजीटी भाग लेंगे.

2022-23 से देश भर के सभी स्कूलों में लागू की जाएगी नई शिक्षा नीति

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी थी. यह नीति शैक्षिक सत्र 2022-23 से देश भर के सभी स्कूलों में लागू की जाएगी. यह नीति स्कूली शिक्षा में अहम बदलाव की सिफारिश करती है. एनडीएमसी ने सभी विद्यालयों के प्रमुखों और पीजीटी के लिए पहले ही ऐसी कार्यशालाओं आयोजित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.