नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) को गुरुवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मानव हस्तक्षेप के बिना सेवाओं के निर्बाध वितरण एवं आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 15वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर, भारत के प्रधानमंत्री ने पालिका परिषद को "निर्बाध, मानव हस्तक्षेप के बिना सेवाओं की डिलीवरी" के लिए जिला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया.
यह पुरस्कार पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने प्राप्त किया. एनडीएमसी ने वेब और मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी नगरपालिका सेवाओं की निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों और उसके कर्मचारियों के लिए लगभग 50 ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं. कोई भी इन सेवाओं को प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा ICCC के माध्यम से, NDMC इन सेवाओं की चौबीसों घंटे निगरानी करता है.
इसे भी पढ़ेंः विजय कुमार देव बने नए राज्य चुनाव आयुक्त, LG ने दिलाई शपथ
पिछले दो वर्षों में, एनडीएमसी ने मानव हस्तक्षेप के बिना कार्यालय को कागज रहित कार्यालय में बदलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहल की है. ई-ऑफिस, स्पैरो, ऑनलाइन अवकाश प्रबंधन प्रणाली, ऑनलाइन बिल ट्रैकिंग उनमें से कुछ अहम पहल हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप