ETV Bharat / state

नजफगढ़ सब्जी मंडी बस स्टैंड की हालत खराब, न छत और न ही बैठने के लिए कुर्सियां

दक्षिण दिल्ली के नजफगढ़ सब्जी मंडी के पास बस स्टैंड खराब हालत में है. बस स्टैंड की छत और बैठने के लिए सीटें टूटी हुई हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां बीते 40 सालों से कोई विकास नहीं हुआ है.

Najafgarh vegetable market bus stand broken
नजफगढ़ बस स्टैंड की टूटी छत
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की नजफगढ़ सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर स्थित बस स्टैंड की हालत पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में है जिसकी वजह से बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस परेशानी का समाधान नहीं किया जा रहा है.

नजफगढ़ बस स्टैंड की टूटी छत

न बस स्टैंड और न ही कुर्सियां

बस स्टैंड की छत जगह-जगह टूटी हुई है जिस वजह से बारिश के मौसम में पानी बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों पर गिरता है. वहीं गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप उन्हें परेशान करती है. ठीक इसी तरह बस स्टैंड पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि यहां बैठने के लिए जो सीटें बनाई गई थी. वह सभी टूट चुकी हैं लेकिन यहां एक भी सीट नहीं लगवाई गई. जिस वजह से यात्रियों को बस न मिलने के कारण भी घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है.

ये भी पढ़े- दिल्ली के ही हैं LNJP में भर्ती न्यू कोविड स्ट्रेन के चार संक्रमित: सत्येंद्र जैन

बीते 40 साल से नहीं हुआ कोई विकास
नजफगढ़ के स्थानीय निवासी जगदीश चंद्र अरोड़ा ने बताया कि नजफगढ़ के विकास को देखकर उन्हें रोना आ जाता है क्योंकि पिछले 40 सालों में नजफगढ़ का विकास अन्य इलाकों से बेहद कम हुआ है. जिस वजह से यहां की असुविधाओं और प्रदूषण के बीच खराब जीवन जीने पर मजबूर हैं.

बस स्टैंड की मरम्मत करवाए संबंधित विभाग
इसलिए संबंधित विभाग से उनकी गुजारिश है कि बस स्टैंड के टूटे होने की समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जानी चाहिए ताकि यात्रियों को हो रही परेशानियां दूर हो सके.

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की नजफगढ़ सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर स्थित बस स्टैंड की हालत पिछले काफी समय से जर्जर अवस्था में है जिसकी वजह से बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती चली जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस परेशानी का समाधान नहीं किया जा रहा है.

नजफगढ़ बस स्टैंड की टूटी छत

न बस स्टैंड और न ही कुर्सियां

बस स्टैंड की छत जगह-जगह टूटी हुई है जिस वजह से बारिश के मौसम में पानी बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों पर गिरता है. वहीं गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप उन्हें परेशान करती है. ठीक इसी तरह बस स्टैंड पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि यहां बैठने के लिए जो सीटें बनाई गई थी. वह सभी टूट चुकी हैं लेकिन यहां एक भी सीट नहीं लगवाई गई. जिस वजह से यात्रियों को बस न मिलने के कारण भी घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है.

ये भी पढ़े- दिल्ली के ही हैं LNJP में भर्ती न्यू कोविड स्ट्रेन के चार संक्रमित: सत्येंद्र जैन

बीते 40 साल से नहीं हुआ कोई विकास
नजफगढ़ के स्थानीय निवासी जगदीश चंद्र अरोड़ा ने बताया कि नजफगढ़ के विकास को देखकर उन्हें रोना आ जाता है क्योंकि पिछले 40 सालों में नजफगढ़ का विकास अन्य इलाकों से बेहद कम हुआ है. जिस वजह से यहां की असुविधाओं और प्रदूषण के बीच खराब जीवन जीने पर मजबूर हैं.

बस स्टैंड की मरम्मत करवाए संबंधित विभाग
इसलिए संबंधित विभाग से उनकी गुजारिश है कि बस स्टैंड के टूटे होने की समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जानी चाहिए ताकि यात्रियों को हो रही परेशानियां दूर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.