ETV Bharat / state

रमेश बिधूड़ी ने किया सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ - सांसद खेल स्पर्धा

सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को खेलों इंडिया खेलों के तहत सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया. सांसद खेल स्पर्धा में 5 खेल शामिल हैं और इन खेलों की मदद से ग्रामीण इलाकों से आये खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखन का मौका मिलेगा.

s
s
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 5:40 PM IST

रमेश बिधूड़ी ने किया सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त क्रिकेट टूनार्मेन्ट का शुभारंभ

नई दिल्ली: दिल्ली में खेलो इंडिया खेलों के तहत सांसद खेल स्पर्धा का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के घीटोरनी गांव में उद्घाटन हुआ. उद्घाटन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेला और टॉस उछाल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर उनके साथ छतरपुर के बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर तंवर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय लोहिया के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें.

पिछले कई सालों से लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी के तहत छतरपुर के घिटोरनी के मैदान में क्रिकेट मैच खेला गया. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोकसभा की सभी 10 विधानसभाओं की पहली दो विजेता टीमों का सेमिफ़ाइनल और फाइनल 22-25 दिसम्बर को खेला जायेगा. लोकसभा स्तर पर संसदीय कार्य व कोयला मन्त्री प्रह्लाद जोशी इसे तुग़लक़ाबाद खेल परिसर में प्रारम्भ करेंगे.

उन्होंने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा में 5 खेल शामिल हैं, जिनमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ग्रामीण इलाकों से हमारे खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान गर्जन रैली में गरजे किसान, केंद्र सरकार से रखी यह मांग

क्रिकेट मैच उद्घाटन अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने खिलाड़ियों का उत्साह वधर्न करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित इन खेलकूद स्पधार्ओं के माध्यम से जमीनी स्तर से युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदशिर्त करने एवं खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

बिधूड़ी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय कायर्क्रम ‘खेलो इंडिया’ से प्रेरित होकर दक्षिणी दिल्ली में सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहेगा. इसमें इच्छुक युवा पंजीकरण कराकर भाग ले सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रमेश बिधूड़ी ने किया सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त क्रिकेट टूनार्मेन्ट का शुभारंभ

नई दिल्ली: दिल्ली में खेलो इंडिया खेलों के तहत सांसद खेल स्पर्धा का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के घीटोरनी गांव में उद्घाटन हुआ. उद्घाटन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेला और टॉस उछाल कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. वहीं, इस मौके पर उनके साथ छतरपुर के बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर तंवर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय लोहिया के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें.

पिछले कई सालों से लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेलों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी के तहत छतरपुर के घिटोरनी के मैदान में क्रिकेट मैच खेला गया. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोकसभा की सभी 10 विधानसभाओं की पहली दो विजेता टीमों का सेमिफ़ाइनल और फाइनल 22-25 दिसम्बर को खेला जायेगा. लोकसभा स्तर पर संसदीय कार्य व कोयला मन्त्री प्रह्लाद जोशी इसे तुग़लक़ाबाद खेल परिसर में प्रारम्भ करेंगे.

उन्होंने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा में 5 खेल शामिल हैं, जिनमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ग्रामीण इलाकों से हमारे खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान गर्जन रैली में गरजे किसान, केंद्र सरकार से रखी यह मांग

क्रिकेट मैच उद्घाटन अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने खिलाड़ियों का उत्साह वधर्न करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त आयोजित इन खेलकूद स्पधार्ओं के माध्यम से जमीनी स्तर से युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदशिर्त करने एवं खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

बिधूड़ी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय कायर्क्रम ‘खेलो इंडिया’ से प्रेरित होकर दक्षिणी दिल्ली में सांसद खेल स्पर्धा के अंतगर्त विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहेगा. इसमें इच्छुक युवा पंजीकरण कराकर भाग ले सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.