नई दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सफदरजंग अस्पताल के बाहर खाना वितरित किया. मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में AAP के नेताओं को जमीन पर उतर कर लोगों की मदद करनी चाहिए, लेकिन वह नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पतालों के बाहर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. बीजेपी नेता पूनम गुप्ता ने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत यहां पर जूस के पैकेट, पका हुआ भोजन जरूरतमंद लोगों को दिया गया. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सफदरजंग अस्पताल के बाहर खाना वितरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-एम्स अस्पताल के बाहर बीजेपी पूर्व पार्षद और जिलाध्यक्ष ने बांटा खाना
बीजेपी नेता ने कहा कि खाना के अलावा सूखा राशन, मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से निःशुल्क एंबुलेंस सेवा भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना का संकट है, तबतक भारतीय जनता पार्टी के लोग जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे.