नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल 2022 तक डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस में जॉब मेला का आयोजन करने जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कैंपस में इस तरह का जॉब मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह अपने आप में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जब एक ही प्लेटफार्म पर दिल्ली विश्वविद्यालय के 51 कॉलेजों के योग्य प्रतिभावान अंडर ग्रेजुएट छात्रों को नामी-गरामी कंपनियों में इंटर्नशिप एवं जॉब के अवसर प्राप्त होंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के 86 विभिन्न विभागों में पढ़ने वाले पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट के लिए भी जॉब मेला में उनकी योग्यता के मुताबिक जॉब मिलने का अवसर प्राप्त होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के इस जॉब मेला में 45 से ऊपर राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां, टाटा रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, गैर सरकारी संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरियां देने के लिए रजिस्टर्ड करवाया है. जॉब मेला हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा. कंपनी अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में छात्रों का चयन करेगी. इस जॉब मेले में दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 30000 छात्रों ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
जॉब मेला का उद्घाटन 7 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे. उद्घाटन समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे. जॉब मेला के बारे में विशेष जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से आधिकारिक ईमेल एड्रेस placement@du.ac.in पर संपर्क किया जा सकता हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप