नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट के एग्जिट गेट नंबर एक के बाहर मॉक ड्रिल की गई. दरअसल ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट में करीब शाम 5 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि प्राइवेट अफेयर्स के बैक साइट बम ब्लास्ट हुआ है. इसमें कुछ आदमी घायल भी हुए हैं. दो संदिग्ध आदमी एम ब्लॉक मार्केट की तरफ भागे हैं. सूचना की जानकारी मिलते ही तुरंत ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रेम सिंह, इंस्पेक्टर जयप्रकाश सहित ड्यूटी पर मौजूद पूरा स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया.
इसके साथ ही स्पेशल सेल की टीम, ट्रैफिक पुलिस टीम पीसीआर वैन, हाईवे बाइक, क्राइम की टीम बीडीटी, स्वाट कमांडो और दमकल विभाग की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. पीसीआर और ईआरवी वैन ने देखा कि दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए हैं, जिन्हें पीसीआर वैन से मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान डीडीएमए, बीडीएस, बीडीटीएस, क्राइम टीम, कैट एंबुलेंस, स्पेशल ब्रांच, स्वाट टीम और स्पेशल सेल का स्टाफ, डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची. बीट स्टाफ ने मोनू और अरुण नाम के दो संदिग्ध को एम ब्लॉक बाजार के इलाके से पकड़ा. बम निरोधक दस्ता दल ने घटनास्थल से एक विस्फोट पदार्थ को डिफ्यूज किया. इसके बाद क्राइम टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ अपराध स्थल का निरीक्षण किया और एक विस्फोट पदार्थ और अन्य सामान इकट्ठा किया.
इस दौरान एसीपी सीआर पार्क मनु हिमांशु, स्पेशल सेल एसआई रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर इस तरह के मॉक ड्रिल किए जाते रहे हैं. 26 जनवरी को देखते हुए यह मॉक ड्रिल किया गया है.