नई दिल्ली: महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ओपन जिम का शिलान्यास करने पहुंचे थे लेकिन जेएनयू प्रशासन ने विधायक नरेश यादव को ओपन जिम का शिलान्यास नहीं करने दिया. नरेश यादव दक्षिणी दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से विधायक हैं और उनका कहना है कि महरौली विधानसभा के लोग जेएनयू में पिछले 3 सालों से ओपन जिम लगाने की लगातार मांग कर रहे थे जिसके लिए विधायक ने काफी मेहनत की.
ये हैं पूरा मामला
विधायक जी ने 24 लाख का बजट भी पास करवा दिया और रविवार सुबह 10 बजे ओपन जिम का शिलान्यास करने पहुंचे. तभी प्रशासन की तरफ से उन्हें मना कर दिया. हालांकि विधायक ने कहा कि वे एनओसी लेकर आए हैं. जिससे किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद जेएनयू प्रशासन ने विधायक को शिलान्यास नहीं करने दिया.
मामले में 'आप' निगम पार्षद किशनवती ने आरोप लगाया है कि ओपन जिम के शिलान्यास न होने देने के पीछे बीजेपी की साजिश है. जब हमने वहां मौजूद आम लोगों से बात करने कोशिश की तो उन्होंने बताया हम लोगों ने विधायक नरेश से पिछले 3 साल से अनुरोध कर रहे हैं कि यहां एक ओपन जिम लगाएं. विधायक ने हमारी फरियाद सुनते हुए मामले को संज्ञान में लेकर ओपन जिम के लिए फंड पास करवा दिया और जब विधायक जी ओपन सिंह का शिलान्यास करने आए तो JNU प्रशासन ने मना कर दिया.