नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब एक लाख 77 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. तीसरी चीज जो इस भयानक बीमारी से बचने के लिए सबसे जरूरी है, वो सैनिटाइजेशन है. इस पर प्रशासन खास तौर पर ध्यान रख रहा है.
सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन
महरौली सब्जी मंडी में प्रतिदिन साउथ दिल्ली नगर निगम(एसडीएमसी) द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिससे यहां सब्जी लेने आए सभी लोग सुरक्षित रहें और बीमारी से बच पाएं. बता दें कि पहले सब्जी मंडी में दो कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सब्जी मंडी को महरौली बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद से ही लगातार यहां कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.