ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली: अगले हफ्ते तक शिफ्ट हो सकती है महरौली सब्जी मंडी

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:00 PM IST

दक्षिणी दिल्ली की महरौली सब्जी मंडी को दोबारा से शिफ्ट करने को लेकर जिला प्रशासन लगा हुआ है. एसडीएम सोनालिका जीवानी का कहना है कि क्योंकि महरौली बस स्टेंड पर बसों का संचालन शुरु हो गया है, इसलिए जरूरी हो गया है कि सब्जी मंडी को जल्द से जल्द शिफ्ट कर दिया जाए.

SDM Sonalika Jiwani
एसडीएम सोनालिका जीवानी

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन के शुरूआत में ही दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से महरौली सब्जी मंडी को महरौली बस टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया गया था. उस वक्त बसें नहीं चल रही थी लेकिन अब बसों का परिचालन शुरू हो गया है और बसों को कुतुब मीनार पर खड़ा किया जा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है और वही मंडी के व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला प्रशासन जल्द महरौली सब्जी मंडी को दोबारा से करेगा शिफ्ट
महरौली की एसडीएम सोनालिका जीवानी ने बताया कि मंडी लॉकडाउन में शिफ्ट की गई थी. और महरौली बस टर्मिनल पर बसों का ऑपरेशन भी शुरू हो गया है. मंडी को पुरानी जगह शिफ्ट करने की बात अभी चल रही है. हालांकि अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि मंडी को कब तक शिफ्ट कर दिया जाएगा. लेकिन इतना जरूर है कि जिला प्रशासन अगले हफ्ते तक मंडी को पुरानी जगह पर शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है.

न जाए किसी का रोजगार: एसडीएम

बता दें कि बस टर्मिनल पर 60 स्टाल लगाए गए थे. पुरानी मंडी में जगह कम है, इसके लिए जिला प्रशासन देख रहा है कि क्या जो व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को महरौली टर्मिनल पर लगाते थे क्या पुरानी मंडी पर लगा पाएंगे या नहीं. और उनकी कोशिश भी लगातार यही है कि जिन लोगों का रोजगार है जो लोग सब्जी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं, उनका रोजगार ना जाए इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन

साथ ही एसडीएम सोनालिका ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन पुरानी सब्जी मंडी में भी व्यापारियों को करना होगा. हालांकि इतना जरूर है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन महरौली बस स्टैंड पर सब्जी व्यापारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. उन पर कोई ध्यान ना दें. और अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह एसडीएम ऑफिस आ कर बात कर सकता है.

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन के शुरूआत में ही दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से महरौली सब्जी मंडी को महरौली बस टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया गया था. उस वक्त बसें नहीं चल रही थी लेकिन अब बसों का परिचालन शुरू हो गया है और बसों को कुतुब मीनार पर खड़ा किया जा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है और वही मंडी के व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला प्रशासन जल्द महरौली सब्जी मंडी को दोबारा से करेगा शिफ्ट
महरौली की एसडीएम सोनालिका जीवानी ने बताया कि मंडी लॉकडाउन में शिफ्ट की गई थी. और महरौली बस टर्मिनल पर बसों का ऑपरेशन भी शुरू हो गया है. मंडी को पुरानी जगह शिफ्ट करने की बात अभी चल रही है. हालांकि अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि मंडी को कब तक शिफ्ट कर दिया जाएगा. लेकिन इतना जरूर है कि जिला प्रशासन अगले हफ्ते तक मंडी को पुरानी जगह पर शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है.

न जाए किसी का रोजगार: एसडीएम

बता दें कि बस टर्मिनल पर 60 स्टाल लगाए गए थे. पुरानी मंडी में जगह कम है, इसके लिए जिला प्रशासन देख रहा है कि क्या जो व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को महरौली टर्मिनल पर लगाते थे क्या पुरानी मंडी पर लगा पाएंगे या नहीं. और उनकी कोशिश भी लगातार यही है कि जिन लोगों का रोजगार है जो लोग सब्जी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं, उनका रोजगार ना जाए इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन

साथ ही एसडीएम सोनालिका ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन पुरानी सब्जी मंडी में भी व्यापारियों को करना होगा. हालांकि इतना जरूर है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन महरौली बस स्टैंड पर सब्जी व्यापारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. उन पर कोई ध्यान ना दें. और अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह एसडीएम ऑफिस आ कर बात कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.