ETV Bharat / state

दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम की बड़ी कार्रवाई, कव्वा गिरोह के 2 सदस्य समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - delhi crime news

राजधानी में दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार पैनी नजर बनाए हुई है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ टीम ने कव्वा गिरोह के दो सदस्य और एक रिसीवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

स्पेशल स्टाफ की टीम की बड़ी कार्रवाई
स्पेशल स्टाफ की टीम की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एनसीआर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कव्वा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन अपराधी समेत एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान करणवीर निवासी एच ब्लॉक संगम विहार दिल्ली, विशाल गुप्ता निवासी तिगड़ी दिल्ली, जबकि रिसीवर की पहचान मोहम्मद गोलू निवासी संगम, विहार दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी करणवीर उर्फ आशीष कव्वा गिरोह का लीडर बताया जा रहा है, उसके ऊपर साकेत थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से दक्षिणी जिला में अपराध पर अंकुश लगाने और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया है. टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में स्नैचिंग, डकैती, सेंधमारी में शामिल अपराधियों की गतिविधियों के बारे में छानबीन कर रही है. टीम की मेहनत रंग लाई और गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर स्नैचर और एक रिसीवर समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़े: दिल्ली: कर्ज चुकाने के लिए बने अपराधी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ देर बाद दो लोग संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह तेज गति से भागने लगे. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के बयान के बाद एक अन्य आरोपी मोहम्मद गोलू उर्फ एमजी मंगल बाजार रोड, संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: युवक ने एनएच 9 पर लहराया तमंचा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एनसीआर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कव्वा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन अपराधी समेत एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान करणवीर निवासी एच ब्लॉक संगम विहार दिल्ली, विशाल गुप्ता निवासी तिगड़ी दिल्ली, जबकि रिसीवर की पहचान मोहम्मद गोलू निवासी संगम, विहार दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी करणवीर उर्फ आशीष कव्वा गिरोह का लीडर बताया जा रहा है, उसके ऊपर साकेत थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से दक्षिणी जिला में अपराध पर अंकुश लगाने और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया है. टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में स्नैचिंग, डकैती, सेंधमारी में शामिल अपराधियों की गतिविधियों के बारे में छानबीन कर रही है. टीम की मेहनत रंग लाई और गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर स्नैचर और एक रिसीवर समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़े: दिल्ली: कर्ज चुकाने के लिए बने अपराधी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ देर बाद दो लोग संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह तेज गति से भागने लगे. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के बयान के बाद एक अन्य आरोपी मोहम्मद गोलू उर्फ एमजी मंगल बाजार रोड, संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: युवक ने एनएच 9 पर लहराया तमंचा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.