नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के द्वार नई शराब आबकारी नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मालवीय नगर में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका खोला गया है, इसी को लेकर स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में RWA के लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. धरना के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया.
वहीं मौके पर पहुंची मालवीय नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया. लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे. वहीं स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक शराब का ठेका यानी की दुकान यहां से नहीं हटती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वह हर रोज स्थानीय लोगों के साथ यहां पर धरना देंगी.
ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने की चर्चा
स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी आमदनी में इजाफा करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार इस तरीके के काम कर रही है. शराब के ठेके खुलने से लोगों का जीवन बर्बाद होगा, युवा नशे की जद में जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खुलने से यहां पर जो पार्क है वहां पर लोग भी नहीं घूम सकेंगे, क्योंकि यहां पर शराबी नशेड़ी घूमते रहेंगे तो फिर महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहेगा.
ये भी पढ़ें: नई आबकारी नीति का विरोधः पूर्व महापाैर बाेले, लाेग लगा देंगे शराब के ठेकों पर ताला
मालवीय नगर में जहां शराब का ठेका खोला गया है वहां लक्ष्मी नारायण का मंदिर है, ऐसे में मंदिर के महामंत्री ने बताया कि शराब का ठेका मंदिर के बगल में खुलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा यहां पर स्कूल भी है लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से यहां पर शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. मंदिर के महामंत्री ने कहा कि यहां शराब की दुकान बंद होना चाहिए और यहां से हटना चाहिए. इतना ही नहीं पास में ही रेजिडेंस एरिया है. यहां शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: आया नगर में लोगों ने शराब के ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का कई दिनों से विरोध चल रहा है. स्थानीय लोग और RWA के लोग कई दिनों से इस ठंड के मौसम में शराब दुकानें खुलने का विरोध कर रही हैं. मालवीय नगर में पिछले पांच दिन से शराब की दुकान खुली है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार के उपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आज यहां इतना ज्यादा हंगामा हो गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तक को आना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप